चंबल में UP पुलिस की वर्दी में ड्रग्स स्मगलिंग ?

एक भाई सिपाही, दूसरा साहब बना; स्कॉर्पियो में 1.25 क्विंटल गांजा ले जाते पकड़ाए…

मुरैना की चिन्नौनी थाना पुलिस ने दो ड्रग्स तस्कर भाइयों को पकड़ा है। दोनों नई स्कॉर्पियो में 1.25 क्विंटल गांजा ले जा रहे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए ड्राइवर बने तस्कर ने UP पुलिस के सिपाही की वर्दी पहन रखी थी, उसका भाई अफसर बनकर पिछली सीट पर बैठा था।

पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो शुरुआत में तो उन्होंने खूब रौब दिखाया, लेकिन आइडेंटिटि कार्ड चेक किया तो सारा भेद खुल गया। कार्ड फर्जी था। तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो से पैकेटों में बंद गांजा मिला। आरोपी प्रदीप दलाल और सबिस दलाल हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। दोनों नकली पुलिस बनकर ड्रग्स स्मगलिंग कर रहे थे। ऐसा दोनों कितने समय से कर रहे हैं? इसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आरोपियों का बड़ा नेटवर्क हो सकता है।

उड़ीसा से गांजा लेकर आते एजेंट
पुलिस ने बताया कि गांजा उड़ीसा से आया था। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर है और इसके बाद उड़ीसा का बॉर्डर लगता है। यह नक्सलाइट एरिया है। वहां गांजे की खेती खूब होती है। वहीं से यह गांजा लाया गया था। दोनों भाइयों ने जौरासी घाटी के पास से एजेंट से डिलीवरी ली और उसे लेकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों गांजा मथुरा ले जा रहे थे।

शक होने पर हाईवे की बजाय चिन्नौनी क्षेत्र में घुसे
यह दोनों तस्कर जब गांजा लेकर आ रहे थे, तो उन्हें शक हो गया कि पुलिस को पता लग गया है। लिहाजा वे सीधे नेशनल हाईवे न होते हुए चिन्नौनी की तरफ चले गए। चिन्नौनी थाना पुलिस को पहले ही उनके आने की खबर लग गई थी।

पुलिस को चकमा देने का तरीका पान सिंह तोमर जैसा
तस्कर भाइयों का पुलिस को चकमा देने का तरीका मुरैना के बागी पान सिंह तोमर जैसा ही था। पान सिंह तोमर की गैंग भी नकली पुलिस बन वारदातें करती थी। MP में MP पुलिस, राजस्थान बॉर्डर पर राजस्थान तो UP बॉर्डर क्रॉस करने के लिए गैंग UP पुलिस की वर्दी पहन लेती थी। पान सिंह तोमर पर बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। पान सिंह तोमर का किरदार एक्टर इरफान खान ने निभाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *