अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी:मिहोना थाना पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर की FIR
भिंड जिले में रेत का अवैध परिवहन जोरों पर है। रेत माफिया खदानों से बिना राॅयल्टी के रेत का उत्खनन करके तस्करी कर रहे है। मिहोना थाना पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया है। ये ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत को चोरी करके बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मिहोना थाना प्रभारी वरूण तिवारी के मुताबिक पुलिस चेकिंग के दौरान रेत से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी। ट्रैक्टर-ट्रॉली में ओवर लोड रेत भरी हुई थी। पुलिस ने जब वाहन चालक से रेत की रॉयल्टी दस्तावेज मांगे। इस पर चालक द्वारा रॉयल्टी संबंधी दस्तावेज पेश नहीं किए। इसके बाद चालक को रॉयल्टी कागज लगाने के लिए समय दिया गया। जब कोई रॉयल्टी दस्तावेज नहीं मिला तो सुमित भारद्वाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।