ग्वालियर में बिना तापमान जांचे सड़कों पर बिछा रहे डामर, पहली बरसात में ही उखड़ जाएंगी सड़कें
बारिश का मौसम नजदीक है और जल्दबाजी में सड़कों की मरम्मत में जमकर लापरवाही बरती जा रही है।
ग्वालियर । शहर में तैयार की जा रहीं 20 सड़कें नगर निगम के अफसरों की अनदेखी के कारण पहली बरसात में ही उखड़ जाएंगी। इन सड़कों के निर्माण के नाम पर रस्म अदायगी की जा रही है। इन सड़कों के निर्माण के दौरान मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। सड़कों पर डामर बिछाने के दौरान उसके तापमान का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जिसके कारण ये ठीक से पकड़ नहीं बना पाएगा और जल्द ही उखड़ जाएगा।
बारिश का मौसम नजदीक है और जल्दबाजी में सड़कों की मरम्मत में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। डामर बिछाने के समय सबसे महत्वपूर्ण रोड थर्मामीटर का उपयोग व निगरानी तक नहीं की जा रही है। डामर की सडकों के निर्माण या सुधार के दौरान डामर मिक्स को 120 डिग्री तापमान पर बिछाने का नियम है। न्यूनतम 80 डिग्री तापमान के नीचे डामर पर रोलर नहीं चलाया जा सकता। इससे मजबूती नहीं आ पाती। तापमान को नापने के लिए रोड थर्मामीटर का उपयोग अनिवार्य होता है। वर्तमान में नगर निगम द्वारा लाइन नंबर एक में एक किमी, मरघट पुलिया से गदाइपुरा तक 1.2 किमी, चंबल गेट से गिरगांव पहाड़ी महादेव मंदिर तक 2.5 किमी, एबी रोड कुशवाह ढाबा से हनी किराना स्टोर तक 1.3 किमी, लक्ष्मणगढ़ मेन रोड 1 किमी, ऊधम सिंह चौराहे से कृषि विवि गोले के मंदिर तक 1.8 किमी, सिंधिया कन्या विद्यालय से जल विहार तीन किमी, छह नंबर चौराहे से गोले का मंदिर तक दो किमी, नूरगंज रोड 1.2 किमी, फूलबाग चौराहे से किला गेट व किला गेट से हजीरा 3.35 किमी, जीवाजी गंज से बकरा मंडी एक किमी, हाइवे से गोकुलपुर पब्लिक टायलेट तक 900 मीटर, मेजर करतार सिंह रोड 400 मीटर, पिछड़ी ड्योढ़ी चौराहे से माता मंदिर ढोली बुआ का पुल 360 मीटर, हनुमान चौराहे से लक्ष्मीगंज तिराहा एबी रोड 530 मीटर, पिपरोली से रामनगर 750 मीटर, हनुमान चौराहा से कटी घाटी 850 मीटर, सेंटर लाइब्रेरी से खासगी बाजार 600 मीटर, शिंदे की छावनी छप्पर वाला पुल तक 400 मीटर, अशोक स्तंभ से हनुमान बांध 1.6 किमी सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है।