भिंड जिले में बीजेपी पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी …
अब पार्षद का टिकट दिलाने की पैरवी करने वाले नेताओं की साख दांव पर … ?
भिंड नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है। दोनों दलों के नेता वार्ड स्तर पर अपना समर्थकों को चुनावी मैदान में उतारने की पैरवी कर रहे थे। बीजेपी ने अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। ये सूची जारी होते ही नामांकन भरने की तैयारी में उम्मीदवार जुट गए है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बीते रोज एक निजी कॉलेज के अंदर हुई है। यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से अपने अपने समर्थकाें की पैरवी वार्ड स्तर पर पार्षद पर के उम्मीदवार के लिए की थी। इस दौरान जिन नेता की ओर से पैरवी की गई थी उसे वार्ड पार्षद जिताकर लाने की भी बात कही गई है। अब जिस नेता का समर्थक हारेगा उसके उतने अंक कम होने की बात कही जा रही है। भिंड में टिकट वितरण में सभी नेताओं के समर्थकों को मोलतोल करके क्षेत्र में पकड़ देखते हुए टिकटों को विरतण किया गया है। कारण यह है कि जिस पार्टी के जितने ज्यादा पार्षद होंगे। उसी दल का अध्यक्ष बन पाएगा।