ग्वालियर : कांग्रेस ने की पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा …?

कांग्रेस ने युवा व अनुभवी दोनों में सामंजस्य बनाकर जारी किए प्रत्याशियों के नाम, अब जीत का दावा ….

ग्वालियर में आखिरकार महापौर प्रत्याशी के बाद कांग्रेस ने भी अपने पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में नए चेहरे और अनुभवी चेहरों को साथ में लाने का अच्छा प्रयास किया गया है। ज्यादातर नाम वह हैं जिन्होंने सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के समय कांग्रेस का साथ न छोड़कर कांग्रेस को जिंदा रखा।

इतना ही नहीं उसे वापस राजनीतिक जमीन दिलाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाया था। अब देखते हैं युवा के साथ अनुभवी का मिश्रण क्या रंग लाता है। क्या परिषद में कांग्रेस का पल्ला भारी यह चेहरे कर सकते हैं।

देर रात कांग्रेस ने की सूची जारी
देर रात कांग्रेस ने की सूची जारी

नगरीय निकाय चुनाव में एक सप्ताह पहले शोभा सतीश सिकरवार के रूप में कांग्रेस अपना महापौर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, लेकिन भाजपा ने दस दिन बाद महापौर प्रत्याशी घोषित किया है। पार्षद प्रत्याशियों को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों ने काफी समय लिया है। शुक्रवार रात 11 बजे भाजपा की पार्षद प्रत्याशी की सूची जारी होने के बाद देर रात कांग्रेस ने भी गहरे मंथन के बाद वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों के चेहरे साफ किए हैं। कांग्रेस कार्यालय से जारी पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट में कई चेहरे ऐसे हैं जो बिल्कुल युवा हैं तो कई अनुभवी कांग्रेसी हैं जो केन्द्रीय मंत्री सिंधिय की आंधी में भी डटे रहे।

कई नए चेहरों को मिला टिकट
कई नए चेहरों को मिला टिकट

ऊर्जा और अनुभव का संतुलन
कांग्रेस की लिस्ट में युवा कांग्रेसियों की ऊर्जा और अनुभवी नेताओं को टिकट देकर ऊर्जा और अनुभव का गजब संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है। अब यह संतुलन नगर निगम चुनाव में कितना कारगर साबित होगा

युवा व अनुभव को दी गई तरजीह
युवा व अनुभव को दी गई तरजीह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *