ग्वालियर : भाजपा ने की पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा…: ?

प्रत्याशी घोषित करने से पहले सिंधिया-तोमर समर्थकों में बनाया गया संतुलन, नए चेहरों पर लगाया दांव….

  • कई वार्ड में नए चेहरों पर खेला गया दाव….

ग्वालियर में आखिरकार भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार रात 11 जारी की गई है। इसमें 66 वार्ड के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इनमें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर के समर्थकों में गजब का संतुलन बनाया गया है। पहली सूची में नए चेहरों और अनुभव दोनों को तरजीह दी गई है। काफी समय से यह सूची आने की अटकलें चल रही थीं और शुक्रवार को यह इंतजार खत्म हुआ है। जिनके नाम सूची में है वह अपने-अपने नेताओं आशीर्वाद लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। जिनके नाम नहीं आए हैं वह निराश हैं और कुछ निर्दलीय भी मैदान संभाल सकते हैं।

पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो चुकी है।
पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो चुकी है।

ग्वालियर तानसेन होटल में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के टिकट को लेकर बुधवार दोपहर बैठक हुई है। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे हैं। इसी बैठक में भोपाल से आई सूची को फाइनल कर अंतिम रूप दिया गया है। बैठक के बाद शाम को भाजपा ने अपने कार्यालय से नगर निगम चुनाव में वार्ड से पार्षद प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। इस पर भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा एकजुट होकर लड़ रही है। जिसको किसी कारणवश टिकट न मिला हो तो वह भी पूर मेहनत जुट जाए।

लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम नहीं है
लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम नहीं है
सिंधिया व तोमर समर्थकों में संतुलन ब नाने का काम किया गया है युवा प्रत्याशियों को मोका दिया गया है।
सिंधिया व तोमर समर्थकों में संतुलन ब नाने का काम किया गया है युवा प्रत्याशियों को मोका दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *