MP: दो मंत्रियों के बिगड़े बोल, एक ने कहा- BJP की मानसिकता कुत्तों वाली, दूसरे ने कहा- BJP के टुकड़े कर देंगे

भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में दो मंत्रियों ने बीजेपी को लेकर विवादित बयान दिए हैं. झाबुआ में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बीजेपी की मानसिकता कुत्तों जैसी हैं. वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि किसी ने ज्यादा गड़बड़ की तो हम बीजेपी के तीन टुकड़े कर देंगे. दोनों मंत्रियों के इन बयानों पर अब सियासत शुरू हो गई है.

BJP की मानसिकता ही कुत्तों जैसी है, क्या करें- सज्जन सिंह

एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पहुंचे लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से जब खोजी कुत्तों के ट्रांस्फर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी बोल रही है कुत्तों का ट्रांसफर कर दिया. डॉग स्कॉट बोलते तो भी ठीक था. लेकिन उन्होंने कहा कि कुत्तों का ट्रांसफर कर दिया. उनकी मानसिकता ही कुत्तों जैसी है. क्या करें.’’

BJP के तीन टुकड़े कर देंगे- आरिफ अकील

वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने सीहोर में मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालातों को लेकर कहा, ‘’प्रदेश में कमलनाथ सरकार को हिलाने वाला कोई माई का लाल पैदा ही नहीं हुआ. अगर किसी ने ज्यादा गड़बड़ की तो हम बीजेपी के तीन टुकड़े कर देंगे.’’

बता दें कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कुछ दिन पहले पुलिस के 46 खोजी कुत्तों का भी तबादला किया था. तबादलों को लेकर विपक्षी दल बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था. बीजेपी ने कहा था कि कमलनाथ सरकार का तबादले के अलावा प्रदेश के हित के किसी भी अन्य विषय पर ‘फोकस’ नहीं है.

गौरतलब है कि एमपी पुलिस की 23 बटालियन के कमांडेंट की तरफ से जारी एक आदेश में पुलिस के 46 कुत्ते और उनके हैंडलर्स का तबादला किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *