मोतिहारी: बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश, अंचल अधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मोतिहारी: बिहार में बाढ़ से 45 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है. मोतिहारी जिले में भी लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. प्रशासन की तरफ से मदद नहीं मिलने को लेकर मोतिहारी के बाढ़ प्रभावित इलाको में बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश अब दिखने लगा है. अलग-अलग प्रखंड कार्यालयों में आक्रोशित बाढ़ पीड़ित लगातार हंगामा कर रहे हैं. इस बीच चिरैया प्रखंड के बाढ़ पीड़ित सैकड़ों लोगो ने आज अंचल अधिकारी (सर्कल ऑफिसर) को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

 

किसी तरह अंचलाधिकारी ने एक दुकान में घुसकर अपनी जान बचायी. इतना ही नहीं उन्होंने ढाका अनुमंडल कार्यालय पर पथराव भी किया. गुरुवार को भी आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पर हंगामा किया था. इसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे.

 

सीएम ने जारी की 1,81,39,74,000 रुपये की सहायता राशि

 

उधर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि का एलान किया. बिहार में बाढ़ पीड़ित प्रत्येक परिवारों को 6000 रुपये की सहायता राशि सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है. पहले चरण में 302329 सत्यापित परिवारों को 1,81,39,74,000 रुपये उनके बैंख खाते में भेज दिए गए हैं. ये राशि उन्हें 48 घंटे के भीतर मिल जाएगी. लाभार्थियों के खाते में राशि भेजने के बाद उन्हें मैसेज के जरिए भी सूचित किया जा रहा है. बचे हुए प्रभावित परिवारों के सत्यापन का काम पूरा किया जा रहा है.

 

इसके तहत मुजफ्फरपुर में 6855, अररिया में 42441, दरभंगा में 67028, किशनगंज में 3724, मधुबनी में 35222, पूर्वी चंपारण 31190, पूर्णिया में 20738, सहरसा में 4967, शिवहर में 8861, सीतामढ़ी में 77457 और सुपौल में 3846 प्रभावित परिवारों का सत्यापन किया गया और सहायता राशि भेजी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *