झारखंडः कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल गिरफ्तार, दर्जनों मामले थे दर्ज
रांचीः राजधानी रांची स्थित खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लंबे अरसे से मानव तस्करी मामले में झारखंड से दिल्ली समेत कई महानगरों में तस्करी के लिए कुख्यात रहा पन्ना लाल महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे खूंटी टोली से धर दबोचा है.
पन्ना लाल के तार खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिले से जुड़े है. यहां तक कि वह दिल्ली में स्थित प्लेसमेंट एजेंसी का संचालक भी है. कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल महतो का काफी लंबा इतिहास रहा है.
खूंटी में पन्ना लाल पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट खूंटी में 7 मामले दर्ज हैं, साथ ही मुरहू, तोरपा, कामडारा, गुमला, जगरनाथपुर और दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना और एक टाइटल सूट केस मिलाकर कुल 17 मामले दर्ज हैं.
कुख्यात ने अलग-अलग क्षेत्रों में जमीन की खरीददारी की है. खूंटी में एक एकड़ 27 डिसमिल, हूटार में 5 एकड़ 12 डिसमिल, फूदी में 2 एकड़ 54 डिसमिल, अरगोड़ा में 35 डिसमिल, दिल्ली के जेजे कॉलोनी में 80 डिसमिल जॉइंट वेंचर में जमीन उसके नाम है.
पन्ना लाल महतो के पास से एक फार्च्यूनर कार, एक एप्पल का मोबाइल, कई बैंकों के ATM कार्ड, नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर, डायरी जिसमें जमीन का विवरण है साथ ही एक फ़ाइल जिसमे ट्रैफ़िककिंग की शिकार बच्चों से संबंधित लेन देन का ब्योरा बरामद किया गया है.