कानपुर में जुमे के बाद हिंसा: दो थाना प्रभारी निलंबित, एक को भेजा गया पुलिस लाइन

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा में पुलिस के द्वारा उठाए गए कदमों की भी जांच हो रही थी। कई थाना प्रभारी हिंसा के बाद से ही अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में थे। पुलिस कमिश्नर ने दो थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। जबकि एक को लाइन हाजिर किया है। देर रात यह कार्रवाई की गई।

कानपुर … 3 जून को कानपुर नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा से कानपुर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे थे। पुलिस भूमिका की जांच के लिए टीम का गठन किया गया था। बीती देर रात पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। जबकि एक को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया। नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हिंसा की यह साजिश रची गई थी। जिससे पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। उपरोक्त हिंसा के मामले में पुलिस ने 55 नामजद सहित 1000 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में अब तक 60 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

कानपुर में जुमे के बाद हिंसा: दो थाना प्रभारी निलंबित, एक को भेजा गया पुलिस लाइन,,,कानपुर में जुमे के बाद हिंसा: दो थाना प्रभारी निलंबित, एक को भेजा गया पुलिस लाइन,कानपुर में जुमे के बाद हिंसा: दो थाना प्रभारी निलंबित, एक को भेजा गया पुलिस लाइन
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कानपुर हिंसा को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए बेकन गंज प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद को निलंबित कर रिजर्व पुलिस लाइन से संबद्घ कर दिया है। इसी प्रकार बजरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को भी निलंबित करते हुए पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है। चमनगंज थाना प्रभारी जैनेंद्र सिंह तोमर को केवल लाइन हाजिर किया गया है।

अजय कुमार सिंह बने बेकन गंज प्रभारी

कमिश्नर पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार सिंह को बेकन गंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि विक्रम सिंह को बजरिया का प्रभारी निरीक्षक और जावेद अहमद को चमनगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नई सड़क पर हुई हिंसा को लेकर थाना प्रभारियों ने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी और ना ही उपद्रव करने वालों को रोक पाये। आरोप है कि उपरोक्त तीन थाना क्षेत्रों से उपद्रवी ने हिंसा में भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *