मप्र के सबसे बड़े इलेक्ट्रानिक मार्केट से ग्राउंड रिपोर्ट …?
मप्र के सबसे बड़े इलेक्ट्रानिक मार्केट से ग्राउंड रिपोर्ट:रोज आते हैं दो लाख लोग, लेकिन पानी, पार्किंग, टॉयलेट और जाम सबसे बड़ी समस्या
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के वार्ड-57 में स्थित जेल रोड़ मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक आइटम का मार्केट है। जेल रोड़ पर 500 से ज्यादा दुकानें है, जहां पर 3 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। बाजार में हर महीने 20 से 22 करोड़ रुपए का कारोबार होता हैagritpatrika.com ने चुनावी माहौल में जेल रोड़ का रुख कर यहां की समस्याओं की पड़ताल की….
प्रदेश का सबसे बड़ा मार्केट होने के बाद भी गंदगी, जर्जर सड़कें और फेल सीवेज सिस्टम यहां की प्रमुख समस्याएं है। इसके अलावा यहां पर पानी, टॉयलेट और पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है। जेल रोड़ पर दिन में हर घंटे जाम लग जाता है। यहां की गलियां तो संकरी हैं ही, लेकिन मेन रोड की हालत ऐसी है कि एक बार कोई फोर व्हीलर लेकर घुसा तो जाम लगना तय है।
2 लाख लोग रोज आते हैं,लेकिन टॉयलेट सिर्फ एक
जेल रोड़ के व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश का सबसे बड़ा मार्केट होने के कारण यहां पर रोजाना डेढ़ से दो लाख लोग खरीदारी करने आते हैं। लेकिन कई मूलभूत सुविधाएं जैसे टॉयलेट, पीने का पानी और पार्किंग यहां पर नहीं है। इतने बड़े मार्केट में सिर्फ एक टॉयलेट है। वह भी इतना गंदा रहता है कि जाने का मन ही नहीं होता। महिलाओं के लिए तो कोई साधन ही नहीं है।
पार्किंग और जाम के कारण कस्टमर नहीं आते
मार्केट में 5 हजार से ज्यादा गाड़ियां दिनभर सड़क पर खड़ी रहती हैं। जिससे पार्किंग और जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं यातायात वाले जाम से निजात दिलाने की बजाए दिनभर क्रेन लेकर चालान बनाने के लिए घूमते रहते हैं। चुनाव के समय सभी पार्टी के प्रत्याशी आकर ग्यारंटी देते है कि सारी समस्या दूर हो जाएगी। लेकिन चुनाव खत्म होते ही प्रत्याशी मार्केट में आने की बात तो दूर पलट कर देखते भी नहीं है।
बारिश में सड़कें बन जाती हैं नाला
व्यापारियों ने बताया कि मेन रेड़ पर तो बारिश में कोई दिक्कत नहीं आती है। लेकिन मार्केट को जोड़ने वाली संकरी गलियों में पानी ऐसे बहता है, जैसे कोई नदी उफान पर आ गई हो। बारिश होते ही ड्रेनेज की समस्या गंभीर हो जाती है। लोगों के घर और दुकानों में ड्रेनेज का पानी, बारिश के पानी के साथ मिलकर घुस जाता है। वहीं लोगों को मार्केट में आने के लिए 1 से 2 किमी दूर गाड़ी पार्क कर आना पड़ता है।
इंदौर से भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सहित पूरे प्रदेश में जाते हैं इलेक्ट्रॉनिक आइटम
जेल रोड पर मोबाइल की 300, कवर व एसेसरीज की 150, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की 25, खिलौनों की 20, पंखे, कूलर और एलईडी की लगभग 10 दुकानों सहित अन्य कुछ दुकानें है। जहां से भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश में मोबाइल, खिलौने और एसेसरीज थोक व रिटेल में सप्लाई होती है। यहां पर सिर्फ मोबाइल रिपेयरिंग का ही कारोबार 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का होता है।
ग्रे मार्केट का नया हब जेल रोड़
इंदौर पिछले कुछ समय में मोबाइल फोन का ग्रे मार्केट का नया हब बन गया है। दिल्ली, मुंबई और गुजरात के बाद इंदौर में सबसे ज्यादा ग्रे यानी बिना बिल का काम होता है। एक व्यापारी ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि जेल रोड़ से रोजाना 100 से ज्यादा ग्लोबल वर्जन के आईफोन बेचे जाते हैं, जिनका कोई लेखा- जोखा व्यापारी नहीं रखते है। क्योंकि यह बिना बिल वाले होते है।
कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला
वार्ड-57 में कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है। यहां पर भाजपा से सुरेश टाकलकर और कांग्रेस से दीपिका जैन मैदान मे हैं। दोनों ही उम्मीदवार की किस्मत 17 हजार 828 वोटरों के हाथ में हैं।