दिल्ली: दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगा केजरीवाल का वेतन, जानिए प्रति माह कितने पैसे कमाएंगे मुख्यमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री को अब तक वेतन और भत्ते मिलाकर हर महीने 72 हजार रुपये मिलते थे। लेकिन अब यह राशि बढ़कर 1.70 लाख रुपये प्रति माह हो जाएगी…
इस इजाफे से विधायकों का मूल वेतन 12 हजार रुपये से बढ़कर 30 हजार रुपये हो जाएगा। दूसरे भत्तों को मिलाने पर यह आंकड़ा 90,000 होगा। जबकि अभी विधायकों का वेतन भत्ता 54,000 है।
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री को अब तक वेतन और भत्ते मिलाकर हर महीने 72 हजार रुपये मिलते थे। लेकिन अब यह राशि बढ़कर 1.70 लाख रुपये प्रति माह हो जाएगी।
दिल्ली सरकार ने सबसे पहले तीन दिसंबर 2015 में विधायकों के वेतन और भत्तों में संशोधन को विधेयक केंद्र सरकार को भेजा था। उसमें विधायकों का बेसिक 12 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया था। वहीं, भत्ते के साथ यह आंकड़ा 2.10 लाख हो रहा था।
उस वक्त प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूर नहीं किया था। केंद्र का कहना था कि वेतन वृद्धि का प्रस्ताव नियम संगत नहीं है। इस बारे में केंद्र ने दिल्ली सरकार को कुछ सुझाव भी दिए थे। अब इसे संशोधित कर दोबारा सदन में पास किया गया है।