ग्वालियर :आईटीएमएस; 22 महीने में बनाए 1,08,186 चालान, सबसे ज्यादा 68,126 रेड लाइट जंप करने वाले, 2 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वसूला
22 महीने पहले शहर में शुरू हुए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के कैमरों में 108186 वाहन रेड लाइट जंप, बिना हेलमेट और स्पीड लिमिट तोड़ने के जुर्म में कैद हो चुके हैं। अकेले रेड लाइट जंप करने वाले वाहनों की संख्या 68,126 है।
कैमरों की पकड़ में आए इन वाहन चालकों के घरों पर चालान काटकर भेज चुके हैं। इनसेे 2,00,50,750 रुपए की राशि ट्रैफिक पुलिस वसूल कर चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल 2021 मे 53,874 वाहनों ने चौराहे-तिराहों पर तोड़ा है। जबकि साल 2022 में 7 जुलाई तक 47,858 वाहनों के चालान कट चुके हैं। यदि रफ्तार यही रही, तो 31 दिसंबर तक आंकड़ा 80 हजार तक पहुंच सकता है।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने 23 सितंबर 2020 में आईटीएमएस चालू कर चालान काटना शुरू कर दिया था। अभी तक शहर में 29 आईटीएमएस लग चुके हैं। दो में एक कैंसिल कर दिया गया है। अब सिर्फ कंपनी को एक आईटीएमएस सागरताल चौराहे पर लगाना है।
यह पूरा प्रोजेक्ट 52 करोड़ रुपए का है। गौरतलब है कि अभी तक कटे 1,08,186 चालान में से 47,375 वाहन मालिकों ने खुद चालान भरा, शेष के घरों पर फिर से रिमांइडर पहुंचाए गए हैं। ताकि वह ट्रैफिक थाना आकर चालान भरें।
इस गलत दिशा कैटेगरी को जोड़ा
ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने इस साल से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए नई कैटेगरी गलत दिशा (रॉग डायरेक्शन) को भी जोड़ा है। सात जुलाई तक पांच वाहन चालन गलत दिशा से निकलते हुए कैमरे की नजर में कैद हुए।
हां, दो करोड़ चालान राशि जमा हुई है
आईटीएमएस से हर वाहन पर नजर रहती है। वाहन चालक ट्रैफिक के नियमों का पालन जरूर करें। अभी तक दो करोड़ रुपए की राशि चालान से जमा हुई है। शेष के लिए कार्रवाई चल रही है। -नीतू माथुर, प्रभारी सीईओ स्मार्ट सिटी