भिंड : तीसरे दिन भी बंद रहा पुस्तक बाजार, आरोपी अभी भी फरार
पुस्तक बाजार पूरी तरह से रहा बंद …
शहर का पुस्तक बाजार लगातार तीसरे दिन पूरी तरह से बंद रहा। चुनाव की व्यस्तता के चलते कोतवाली पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं सकी। वहीं उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े व्यापारियों ने बुधवार को भी अपनी दुकानों के शटर नहीं उचकाए। बता दें कि सोमवार की शाम 6 बजे विशाल जैन की दुकान पर आए कुछ युवकों ने पैसा कम न करने को लेकर पहले उनके साथ मारपीट की।
बाद में अपने साथियों को बुलाकर आरोपियों ने उनकी दुकान के साथ बाजार की अन्य दुकानों में तोड़फोड़ की। साथ ही हवाई फायरिंग कर दहशत भी फैलाई। इस घटना पुस्तक बाजार के व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने अपनी दुकानों के शटर गिराते हुए बाजार बंद कर दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में विशाल जैन की फरियाद पर सात नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही एक आरोपी को भी पकड़ लिया है।
लेकिन व्यापारियों की मांग है कि जब तक सभी आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं, तब तक वे बाजार नहीं खोलेंगे। हालांकि मंगलवार को पुलिस अधिकारी उन्हें बाजार खोलने के लिए समझाने पहुंचे थे। लेकिन वे तैयार नहीं हुए थे।
इधर जुलाई महीने में पुस्तक बाजार बंद होने से कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वजह यह है कि जुलाई महीने में स्कूलों में नए सत्र का प्रवेश होने के बाद अभिभावकों को अपने बच्चों की किताबें काॅपी खरीदना है। लेकिन पूरा बाजार बंद हाेने की वजह से वे बच्चों की कॉपी किताब नहीं खरीद पा रहे हैं।
एक आरोपी को पकड़ा
पुस्तक बाजार में दहशत फैलाने वाला एक आरोपी पकड़ लिया गया है। आज चुनाव की व्यस्तता रही। आरोपियों के यहां लगातार दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – जितेंद्र मावई, टीआई कोतवाली, भिंड