भिंड नगर पालिका के नतीजे ..? 39 वार्डों में से भाजपा 15 वार्ड जीती, कांग्रेस 12 – निर्दलीय 8 और बसपा 4 वार्डों में जीती

भिंड नगर पालिका में काउंटिंग खत्म हो गई है। 39 वार्डों में से भाजपा 15 वार्डों को जीत चुकी है। वहीं कांग्रेस 12 वार्डों में जीती है, 8 वार्डों में निर्दलियों प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया तो 4 वार्डों में बसपा बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज की है।

भिंड के जीते व हारे प्रत्याशी
भिंड के जीते व हारे प्रत्याशी
भिंड के जीते व हारे प्रत्याशी
भिंड के जीते व हारे प्रत्याशी
भिंड के जीते व हारे प्रत्याशी
भिंड के जीते व हारे प्रत्याशी
भिंड के जीते व हारे प्रत्याशी
भिंड के जीते व हारे प्रत्याशी

देखें 39 वार्डों में कौन किस वार्ड से जीता

वार्ड 1 से सुनीता सुनील कांकर 413 से कांग्रेस से जीते वार्ड 2 से बीजेपी के श्रद्धा कुशवाह जीती वार्ड 3 रामकिशोर कुशवाह बीजेपी वार्ड 4 में बीएसपी की सुनीता वीरेंद्र कौशल 76 वोट से विजयी। वार्ड 5 हेमू जैन बीजेपी वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक शर्मा 260 से विजयी। वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी सुख दीन कोरी 65 वोटों से जीते वार्ड 8 से निर्दलीय निशा रोहित विजयी। वार्ड 9 कांग्रेस प्रत्याशी हरी उर्फ राहुल सिंह विजयी। वार्ड 10 ममता शाक्य कांग्रेस वार्ड 11 संदीप शाक्य 600 वोट से विजयी स्कूटर वार्ड 12 से बीजेपी के मोहन उर्फ गोलू सोनी 419 से विजयी वार्ड 13 से बीजेपी के यश जैन भाजपा 36 वोट से विजयी। वार्ड 14 कांग्रेस की सुमन रामअवतार सिंह भदौरिया जीती। वार्ड 15 बीजेपी के अमित सोनी 519 वोट से जीते। वार्ड 16 कांग्रेस की शायना बानो 57 वोट से जीती। वार्ड 17 शारदा किशन सोनी बीजेपी वार्ड 18 सालेहा काजी कांग्रेस जीते वार्ड 19 से बसपा के सौरव राजावत 39 वोट से जीते। वार्ड 20 से बीएसपी की सुलेखा विनोद शर्मा 200 से अधिक जीते वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सिंह जीते वार्ड 22 में कांग्रेस प्रत्यशी आदेश अरेले 446 वोट से जीते वार्ड 23 आरती राघवेंद्र गोस्वामी कांग्रेस जीते वार्ड 24 रामौतार गोयल निर्दलीय जीते वार्ड 25 से शैलेन्द्र कुमार 226 वोट से विजयी वार्ड 26 वर्षा बाल्मिकी बीजेपी जीते वार्ड 27 स्व्देश कुशवाह कांग्रेस जीते वार्ड 28 से बीजेपी की प्रत्याशी शीला गिरजेश दुबे 50 से अधिक वोट से जीती। वार्ड 29 से बीजेपी की प्रत्याशी वीना ओमप्रकाश अग्रवाल 271 वोट से विजयी। वार्ड 30 से बसपा की जमुना देवी 315 वोट से विजयी वार्ड 31 से बीजेपी के दशरथ सिंह भदौरिया विजयी वार्ड 32 रामाधर तोमर कांग्रेस जीते वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी नीरजा विमल जैन 111 वोट से विजयी वार्ड 34 से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज जैन 73 वोट से विजयी वार्ड 35 से निर्दलीय प्रत्याशी रेनू अमित चौधरी 497 वोट से विजयी। वार्ड 36 से बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह भदौरिया 500 से वोट से विजयी। वार्ड 37 गिरजा देवी कांग्रेस जीते वार्ड 38 गीता मायाराम पुरोहित जीते वार्ड 39 केशकली मनोज अर्गल विजयी भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *