MP में चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा …? प्रशासन ने दुकान तोड़ी…..

मंदसौर में स्टंटबाज को समझा रहा था अफसर, गुमटी वाले ने कर दी मारपीट; प्रशासन ने दुकान तोड़ी….

मध्य प्रदेश के मंदसौर में कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर गुमटी वाले एक दंपती की ओर से डिप्टी कलेक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। जब उन्हें पता चला कि वे अफसर हैं तो उनसे माफी मांगी। हालांकि, डिप्टी कलेक्टर ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने दंपती की चाय की गुमटी तोड़ दी।

यह है पूरा मामला
बुधवार सुबह डिप्टी कलेक्टर अरविंद भाभोर निकाय चुनाव के काउंटिंग सेंटर (पिपलियामंडी) जा रहे थे। इस दौरान एक युवक उनकी कार के सामने बाइक पर स्टंट करते हुए निकला। उसे ऐसा करते देख भाभोर ने उसे रोका और गाड़ी से उतरकर उसे समझाने लगे। ये देख पास ही चाय-नाश्ते की गुमटी लगाने वाला मनोहर झारिया और उसकी पत्नी आ गई। दोनों भाभोर से बहस करने लगे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

चायवाले ने जब अधिकारी से मारपीट की तो वहां लोगों ने बीच-बचाव भी किया।
चायवाले ने जब अधिकारी से मारपीट की तो वहां लोगों ने बीच-बचाव भी किया।

पुलिस आई, तब पता चला कि अधिकारी हैं
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने के बाद दंपती को पता चला कि उन्होंने जिसे पीटा है वे डिप्टी कलेक्टर हैं। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने अधिकारी से माफी भी मांगी। हालांकि, अधिकारी ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

चायवाले की सफाई
मनोहर का कहना है कि वह तो युवक और अधिकारी के पास बीच-बचाव करने गया था। डिप्टी कलेक्टर उल्टा उससे ही उलझ गए। पुलिस का कहना है कि दंपती पर शासकीय काम में बाधा डालने, मारपीट और SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।

प्रशासन ने चाय-नाश्ते की गुमटी गिरा दी।
प्रशासन ने चाय-नाश्ते की गुमटी गिरा दी।

प्रशासन ने जेसीबी चलाकर गिराई गुमटी
बुधवार सुबह चाय-नाश्ते की गुमटी ‎चलाने वाले पति-पत्नी ने डिप्टी‎ कलेक्टर के साथ‎ मारपीट की। दोपहर में मावर ने‎ वायडीनगर थाने में आवेदन दिया।‎ इससे पहले ही मौके पर पहुंच प्रशासन‎ ने गुमटी को तोड़ने की कार्रवाई कर‎ दी। मामले में अधिकारी गुमटी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने की बात कह‎ रहे हैं।‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *