ग्‍वालियर में आटो और टेंपो वालों से टेरर टैक्स वसूलने वाले गुंडे पर एफआइआर दर्ज

उपनगर ग्वालियर में आटो और टेंपो वालों से टेरर टैक्स वसूलने वाले गुंडे नाम जीतू सिकरवार पर ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है …

ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उपनगर ग्वालियर में आटो और टेंपो वालों से टेरर टैक्स वसूलने वाले गुंडे नाम जीतू सिकरवार पर ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। आरोपित की तलाश की जा रही है। एएसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि उपनगर ग्वालियर से आटो व टेंपो चालकों ने शिकायत की थी कि एक गुंडा उन्हें परेशान करता है। वह आए दिन टेरर टैक्स मांगता है, साथ ही दुकानदारों से भी अवैध वसूली करता है। इनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर बाजार में भी दुकानदारों से बात की गई। कई लोग उससे परेशान थे, जिन्होंने अपनी पीड़ा बताई। ़उिधर जनकगंज थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति सहित अन्य ससुराल वालों पर एफआइआर दर्ज की है। ससुराल वाले महिला को पुराने केस में राजीनामा करने धमका रहे थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *