नकद या दूसरे तरीकों से पेट्रोल भराना होगा मुश्किल ! जानिए क्यों
-बीपीसीएल ने मध्यप्रदेश के कुछ शहरों सहित राजस्थान में निकाला आदेश
-पेट्रोल पंपों पर अब हेलो बीपीसीएल और यू फिल ऐप से ही भुगतान
-लगातार हो रहा विरोध
ग्वालियर। भारत पेट्रोलियम लिमिटेड (बीपीसीएल) का नया फरमान पंप डीलरों के साथ-साथ ग्राहकों के लिए भी परेशानी बन सकता है। बीपीसीएल ने ऑनलाइन भुगतान के लिए खुद का हेलो और यू फिल बीपीसीएल ऐप बनाया है और अपने पेट्रोल पंपों पर इसी का उपयोग करने का आदेश निकाला है। यानि नकदी के साथ दूसरे डिजिटल विकल्पों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
इसलिए हो रही कवायद
बीपीसीएल की ओर से इस तरह की कवायद होने के पीछे माना जा रहा है कि अब खुद के मोबाइल एप्लीकेशन व क्यूआर कोड से भुगतान लेने पर यह सीधे कंपनी के खाते में चला जाएगा। डीलर को माल मंगवाना होगा तो कंपनी सप्लाई का पैसा पहले ही काट लेगी और बचे पैसे अथवा कमीशन पर डीलर को लौटा देगी।
मल्टीयूटिलिटी ऐप से भुगतान करने पर उन्हें इंस्टेंट फायदा मिलेगा। यानि 100 रुपए का पेट्रोल लेने पर 101 रुपए के पेट्रोल की मात्रा मिलेगी। वैसे हम सभी तरह के डिजिटल विकल्प और नकदी ले रहे हैं, पंप डीलरों ने कंपनी के पत्र का गलत अर्थ लगा लिया है।
दूसरे विकल्प और नकदी भुगतान भी चालू रखें
बीपीसीएल के यू फिल और हेलो से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ तो मिलेगा। लेकिन इसके साथ-साथ दूसरे डिजिटल विकल्प और नकदी भुगतान को भी चालू रखा जाना चाहिए।
दीपक सचेती, संरक्षक, ग्वालियर पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन