नगर पालिका भिंड : जलभराव से लोग परेशान …?

बारिश में भी सड़काें की खुदाई, दलदल जैसे हालात, घरों से निकलना हुआ दूभर …

शहर में पिछले आठ दिनों से हो रही बारिश से जहां कॉलोनियों में हुए जलभराव से लोग परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर शहर की कॉलोनियों में टाटा कंपनी द्वारा पानी सप्लाई के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है। जिससे लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई हैं। स्थिति यह है कि वार्डों में जहां भी कंपनी द्वारा खुदाई की गई वहां पर खोदे गए गड्ढों में आए दिन दो व चार पहिया वाहन फंस रहे हैं।

गौरतलब है कि टाटा कंपनी द्वारा इन दिनों शहर के वार्ड क्रमांक 2 नवादा बाग कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है। कंपनी मजदूरों ने खुदाई के बाद अंडर ग्राउंड पाइप बिछाने के बाद ऊपर ठीक से फिलिंग नहीं की। मजदूरों ने मिट्टी डालकर गड्ढों को ऊपर से बंद कर दिया है। बारिश के दौरान मिट्टी पानी के संपर्क में आने से कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में कॉलोनी की सड़कों से पैदल निकलना लोगों के लिए दूभर हो गया है।

शहर के अन्य वार्डों में भी नहीं हुई मरम्मत
शहर के महावीर गंज निवासी अनुराग सिंह चौहान,विक्रम राजावत, हाउसिंग कॉलोनी अंकित सिंह, सुनील शर्मा आदि का कहना है कि शहर की हाउसिंग कॉलोनी,महावीर गंज, पेज नंबर दो, बीटीआई रोड आदि स्थानों पर कंपनी द्वारा अंडर ग्राउंड पाइप लाइन ताे बिछा दी गई, लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है। बारिश के चलते सड़कें दलदल में तब्दील हो चुकी हैं।

दो साल से खुदी पड़ी सड़क
नवादा बाग निवासी अतुल पाठक, मायाराम ने बताया कि दो वर्ष पहले पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए टाटा कंपनी द्वारा हमारी गली में जेसीबी मशीन से सड़क पर खुदाई की गई थी। लेकिन पिछले दो साल से सड़क खुदी पड़ी हुई है, अभी तक ना तो पाइप लाइन बिछाई गई और ना ही सड़क का मेंटेनेंस हुआ है। गली के लोग आवागमन के लिए परेशान हैं।

आए दिन फंस रहे हैं वाहन
नवादा बाग निवासी कांग्रेस नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी,अनिल दौनेरिया, खुन्नी शुक्ला, बंटी, विक्रा ंत सिंह भदौरिया आदि बताते हैं कि टाटा कंपनी द्वारा कॉलोनी में पिछले पांच दिन से पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है। कॉलोनी की मेन रोड पर खुदाई के बाद कंपनी मजदूरों ने गड्ढों को सिर्फ मिट्टी डालकर बंद कर दिया है।

ऐसे में जब कोई वाहन रोड से निकलता है तो वह गड्ढे में फंस जाता है। गुरुवार सुबह एक स्कूल बस गड्ढे में फंस गई थी। गनीमत तो यह है कि बस पलटने से बच गई, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो जाती। स्कूल बस जब गड्ढे में फंसी थी तब उसमें 20 से अधिक स्कूली बच्चे बैठे हुए थे। जिला प्रशासन और नगर पालिका अधिकारियों को कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से किए जा रहे काम पर रोक लगाना चाहिए।

सड़कें दुरुस्त कराने के लिए दिए निर्देश
सीवर और वाटर लाइन का काम करा रही कंपनी को खोदी गई सड़कों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं निकाय के अमले से सड़कों का अवलोकन भी कराया जाएगा। वीरेंद्र तिवारी, सीएमओ नगर पालिका भिंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *