लहार गवर्मेंट कॉलेज में नकल प्रकरण पर प्रशासन सख्त …?
8 परीक्षार्थियों के खिलाफ बने नकल प्रकरण, प्राचार्य समेत अतिथि विद्वानों पर होगी कार्रवाई…
जीवाजी विश्वविद्यालय में इन दिनों स्नातक (यूजी) प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही है। इसी दौरान लहार के सरकारी कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। इस खबर को सबसे पहले दैनिक भास्कर ने जारी किया था। गाइड के साथ परीक्षा हॉल में नकल का वीडियो जारी करते ही हड़कंप मच गया था।इसके बाद जेयू(जीवाजी यूनिवर्सिटी) ने उडऩदस्ता तैनात किया। कॉलेज में आठ परीक्षार्थियों को नकल सामग्री के साथ पकड़े थे। वहीं जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया। प्रशासनिक अफसरों ने कॉलेज के प्राचार्य कमेलश कपूर समेत चार अतिथि विद्वानों पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
गौतलब है कि गुरुवार को दैनिक भास्कर ने खबर चलाई थी। ये खबर बाद जिला प्रशासन के अफसरों से लेकर जेयू प्रबंधन में हड़कंप मच गया था। जेयू, ग्वालियर की ओर से की ओर से उड़न दस्ता भेजा गया जिसने जांच में पाया कि बीए प्रथम वर्ष के इतिहास द्वितीय विषय की परीक्षा थी। यह दल जब परीक्षा केन्द्र पहुंचा तो वहां अफरा-तफरा मच गई।
छात्रों ने नकल सामग्री फेंकना शुरू कर दी। उडऩदस्ते ने दौ्रड़ लगाकर छात्रों को पकडऩा शुरू कर दिया। इसमें 8 छात्रों को गाइड व पर्चियों के साथ पकड़ा गया। शेष छात्र नकल फेंकने में सफल हो गए। उल्लेखनीय है कि बीते रोज वायरल हुए वीडियो में कुछ परीक्षार्थी नकल की चिट से पेपर हल करते दिख रहे हैं, तो कुछ सीधे तौर पर नकल के लिए गाइड लिए बैठे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो लहार कॉलेज की परीक्षा के दौरान का है। इसके बाद भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ग्वालियर-चंबल संभाग को जांच कर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। प्रशासनिक अफसरों द्वारा की गई जांच के बाद चंबल आयुक्त आशीष सक्सेना को प्रभारी प्राचार्य, केंद्राध्यक्ष सहित चार अतिथि विद्वानों पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा है।