मुरैना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च …?
राहगीरों से पूछा पुलिस के बारे में आपकी क्या है राय? ADG और SP रहे साथ..
मुरैना पुलिस ने पूरे शहर में फ्लेग मार्च निकाला। इस मौके पर पुलिस के चंबल रेंज ADG राजेश चावला व SP आशुतोष बागरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मार्च में एएसपी सहित तीनों थानों का पुलिस बल मौजूद था। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने राहगीरों व आम जानता से संवाद किया।
बता दें, कि राज्य शासन के आदेश पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च कोतवाली से शुरु हुआ। इसके बाद स्टेशन रोड बजरिया, हनुमान चौराहा व जीवाजीगंज होता हुआ बैरियर चौराहे स्थित यातायात थाने पर खत्म हो गया।
पुलिस से डर लगता है
इस मौके पर पुलिस अफसरों ने आम जनता से संवाद किया। संवाद के दौरान उनसे पूछा कि आपकी पुलिस के बारे में क्या राय है? क्या पुलिस से डर लगता है? क्या पुलिस को आप मददगार मानते हैं? कभी आपने पुलिस की मदद ली?
बच्चों से किया संवाद
इस मौके पर अधिकारियों ने रास्ते में मिलने वाले बच्चों से भी संवाद किया। उनसे पूछा कि तुम पुलिस के बारे में क्या जानते हो। कुछ गृहणियां भी मिलीं जिनसे महिला अधिकारियों ने संवाद किया।
असमाजिक दिखने वालों की ली तलाशी
प्लेग मार्च के दौरान एमएस रोड पर खड़े ठेलेवालों के पास पुलिस को कुछ असमाजिक से दिखने वाले लोग मिले। पुलिस ने उनकी तलाशी ली, हालांकि तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला।