दिल्ली में गैस कटर से ATM को काटकर, बदमाशों ने लूट लिया कैश

नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुंडका इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम के गार्ड को गोली मारने की धमकी देकर उसे बंधक बना लिया. बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर मशीन में रखे रुपये निकाल लिये. पुलिस बैंक अधिकारियों से संपर्क कर लूट की रकम पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया की दो बदमाश एटीएम में आते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके हाथों में पिस्टल भी है. उन्होंने गार्ड को पहले बंधक बनाया और फिर कुछ देर बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी पर कलर स्प्रे कर दिया जिससे बदमाशों का चेहरा पहचान में न आ पाए. उसके बाद बदमाश गैस कटर से एटीएम को 45 मिनट तक काटा और फिर कैश लेकर फरार हो गए.

वहीं एटीएम के गार्ड और शिकायतकर्ता बिरेन्द्र शर्मा ने पुलिस को बताया मुंडका इलाके के एसबीआई एटीएम बूथ में गार्ड की नौकरी करता है. वारदात के दिन 30 जुलाई की रात उसकी डयूटी रात दस से सुबह छह बजे तक की थी. तड़के पौने चार बजे दो नकाबपोश बदमाश आए. जिसमें से एक ने उसे पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी. उसको बूथ में ही बंधक बना लिया. एक बदमाश बाहर ही खड़ा रहा, जबकि अंदर वाले बदमाश ने आवाज देकर दो और साथियों को अंदर बुला लिया. जिनके पास गैस कटर आदी सामान था. दोनों ने अंदर आकर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा.अचानक बाहर खड़े बदमाश ने कहा कि जल्दी से काम करो,आसपास पुलिस वाले घूम रहे हैं. बदमाश ने एटीएम बूथ का शटर नीचे गिरा दिया. बाहर खड़े लडक़े ने जब युसुफ जल्दी कर तो अंदर वाले बदमाश ने कहा कि किसी का नाम मत लो,बिना नाम लिये बात करो. करीब पौन घंटे बाद मशीन को काट दिया. बदमाश ने बैग में रुपये भर लिये. जाते हुए एक बदमाश ने कहा कि बाहर नहीं निकलना नहीं तो गोली मार दूंगा. वह शटर को नीचे कर साथियों के साथ फरार हो गया. उसने किसी तरह से बाहर आकर पीसीआर को वारदात की सूचना दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *