स्वास्थ्य मंत्री बोले- मिलावट की जानकारी देने वाले को 11 हजार का इनाम
इंदौर। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि मिलावटखोरी की जानकारी देने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। इंदौर के एमवाय अस्पताल में निरीक्षण करने के दौरान उन्होने यह बात कही।
पीसी सेठी अस्पताल में शिशु गहन चिकित्सा इकाई का लोकार्पण
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार सुबह इंदौर के पीसी सेठी अस्तपाल में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने यहां भर्ती मरीजों का हाल जाना और उनके परिजनों से भी बात की।