सात दिन का समय निकला निजी अस्पताल संचालकों की फायर एनओसी का अता पता नहीं
सीएमएचओ ने सभी नर्सिंग होम संचालक को सात दिन में प्रस्तुत करने को कहा था
ग्वालियर. जबलपुर में निजी अस्पताल में हुई आगजनी की घटना के बाद से जिले में फायर एनओसी के लिए खलबली मच गई है। इसी को देखते हुए दो अगस्त को सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने सभी निजी अस्पतालों को आदेश जारी करते हुए कहा था कि सात दिन के अंदर सभी अस्पताल संचालक अपनी एनओसी सीएमएचओ कार्यालय में प्रस्तुत करें। यह अवधि निकलने के बाद अब जिले में लगभग 375 अस्पतालों में सिर्फ 50 अस्पतालों ने ही सीएमएचओ कार्यालय में अपनी एनओसी दिखाई है। फायर एनओसी को लेकर नगर निगम भी अपनी कार्रवाई शुरू कर चुकी है। लेकिन एक दो दिन कार्रवाई करने के बाद यह मामला नगर निगम ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। अस्पतालों को एनओसी नगर निगम का फायर विभाग द्वारा दी जाती है। लेकिन काफी लंबे समय से फायर विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं होने से निजी संचालकों के हौसले बुलंद हो गए है। वहीं अब सीएमएचओ ने भी कार्रवाई करने का मन बनाया है। लेकिन सीएमएचओ का आदेश भी अभी तक निजी संचालक ताक पर रखे हुए हैं। इसके चलते मात्र 50 संचालकों ने ही अपनी एनओसी दिखाई है।
सात दिन का समय निकला निजी अस्पताल संचालकों की फायर एनओसी का अता पता नहीं
15 अगस्त के बाद होगी कार्रवाई
इस सप्ताह छुट्टियां होने से अब एनओसी की कार्रवाई 15 अगस्त के बाद ही हो पाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो शुक्रवार को भी टीम कुछ निजी अस्पतालों में जाकर कार्रवाई को अंजाम देगी, लेकिन अब सही तरह से कार्रवाई 15 अगस्त के बाद ही शुरू होगी।
इस सप्ताह छुट्टियां होने से अब एनओसी की कार्रवाई 15 अगस्त के बाद ही हो पाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो शुक्रवार को भी टीम कुछ निजी अस्पतालों में जाकर कार्रवाई को अंजाम देगी, लेकिन अब सही तरह से कार्रवाई 15 अगस्त के बाद ही शुरू होगी।
इनका कहना है
निजी अस्पताल संचालकों को अपनी फायर एनओसी की जानकारी देना है, लेकिन इसके लिए नगर निगम के साथ बिजली कंपनी के इंजीनियर और स्वास्थ्य विभाग की टीम एक दो दिन में कार्रवाई शुरू करेगी।
डॉ. मनीष शर्मा, सीएमएचओ
निजी अस्पताल संचालकों को अपनी फायर एनओसी की जानकारी देना है, लेकिन इसके लिए नगर निगम के साथ बिजली कंपनी के इंजीनियर और स्वास्थ्य विभाग की टीम एक दो दिन में कार्रवाई शुरू करेगी।
डॉ. मनीष शर्मा, सीएमएचओ