भिंड की गैंग ग्वालियर में करती थी लूट…:
- भिंड-ग्वालियर बॉर्डर का उठाते थे बदमाश फायदा
रक्षाबंधन पर लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, दो लुटेरे फरार…..
यह था पूरा मामला
एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि गुंधारा निवासी राजू पाल अपनी बहन उर्मिला को रक्षा बंधन मनाने के लिए उसकी ससुराल खुरेरी से गुंधारा ले जा रहा था। अभी वह जखारा गांव के पास पहुंचे थे कि तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारा और मंगलसूत्र लूट ले गए। बहन का मंगलसूत्र ले जाते हुए देखकर राजू ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश जखारा गांव में घुस गए और कीचड़ में बाइक फिसलकर गिरने पर वहीं छोड़कर भाग निकले। जखारा गांव से निकलने पर बदमाश हाइवे पर पहुंचे और सामने से आ रहे बाइक सवार नरेन्द्र परिहार पर कट्टा अड़ाकर उसकी बाइक लूटी और फायरिंग करते हुए भाग निकले।
तीन टीम दो दिन की निगरानी हाथ लगा लुटेरा
पिछले दो दिन से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गोहद में बदमाशों की तलाश में डेरा डाले हुए थी। मंगलवार सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रक्षाबंधन के दिन भाई बहन से लूट करने वाले बदमाशों में से एक बदमाश को भिंड जिले के ग्राम खरौआ शीतला माता मंदिर के पास देखा गया है। पुलिस ने तत्काल मुखबिर की सूचना पर बदमाश को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की टीम ने मुखबिर के बताएं स्थान की घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अनीश गुर्जर निवासी बनके का पूरा गोहद का रहने वाला बताया है। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि भाई बहन से लूटा गया सोना और बाइक गोले का मंदिर क्षेत्र के नारायण बिहार में किराए के मकान पर छुपा कर रखा है। पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर भाई बहन से लूटा सोने का मंगलसूत्र, चेन और बाइक बरामद कर ली है।
दो साथियों के साथ मिलकर की थी वारदात
सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए बदमाश ने बताया है कि उसने और उसके दो अन्य साथी रिंकू और सीता उर्फ भानू के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी। बदमाश का कहना है कि वह अपने दोनों साथियों के साथ बॉर्डर के पास आकर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो अकेले या महिलाओं के साथ रास्ते जा रहे होते थे वारदात करने के बाद वह दोबारा वापस बॉर्डर के उस पार चले जाया करते थे जैसे ही मामला शांत हो जाता था वह दोबारा लूट की वारदात करते थे