ग्वालियर ; खतरनाक सिटी …? मेयर ने देखीं 6 सड़कें, सभी में बंद थीं स्ट्रीट लाइट, पूछा तो अफसरों ने बनाए बहाने
- एजी ऑफिस रोड का जायजा लेने के बाद अफसरों को निर्देश देतीं डॉ. शोभा।
सोमवार को शहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देखने 6 सड़कों पर निकलीं महापौर डॉ. शोभा सिकरवार हर सड़क पर अंधेरा देखकर चौंक गईं। वह जहां गईं वहां अंधेरा था। हर जगह हाईमास्ट और एलईडी बंद मिलीं। इस दौरान मौजूद अफसरों से उन्होंने पूछा- मैं जहां जा रही हूं, वहां सड़कों पर अंधेरा क्यों है? इस पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अफसरों ने बहाने बनाए।
किसी ने कहा- बारिश में ही ऐसा हुआ है। इससे पहले सब ठीक था तो किसी ने कहा- केबल कटने की वजह से ये दिक्कत आई है। हम सब ठीक कर देंगे। यह सुनकर महापौर नाराज हुईं। उन्होंने कहा कि ये गलत बात है। शहर की जनता को स्ट्रीट लाइट ऑन मिलना चाहिए। मेरे निरीक्षण में ही ये हाल है तो बैसे क्या होता होगा?
उन्होंने जल्द ही आयुक्त किशोर कन्याल के साथ बैठक कर समस्या के निदान की बात कही। अफसरों से उन्होंने कहा कि बंद लाइट्स को तत्काल चालू कराएं। इस काम में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। महापौर वीर सावरकर मार्ग, कैंसर पहाड़ी वाले चौराहे से होकर शिवपुरी लिंक रोड, झांसी रोड, डीबी सिटी रोड, एजी ऑफिस पुल, चेतकपुरी आदि मार्गों पर पहुंचीं।
इससे पहले महापौर ने जलालपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने एक बैठक लेकर कहा कि स्वर्ण रेखा का पानी प्लांट के अंदर कैसे आ गया? भविष्य में इसकी पुनरावृति न हो। इसका संबंधित अधिकारी ध्यान रखें। साथ ही घटना की जांच कराकर, जो भी अधिकारी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें।