ग्वालियर/डबरा : एनजीटी के नियमों का हो रहा उल्लघंन …?
रेत का अवैध परिवहन करता डप्पर पकड़ा, अब तक नहीं हुई एफआईआर…
एनजीटी की रोक के बाद भी रेत का अवैध परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गिजौर्रा थाना क्षेत्र से रेत लेकर जा रहे एक डंफर को एसडीएम और एसडीओपी ने पकड़ कर थाने में रखवा दिया है। प्रशासन कार्यवाही तो कर रहा है, लेकिन मामला दर्ज करने के बजाए केवल चालान काटा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रेत के अवैध परिवहन की सूचना पर एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा और एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा सिंहपुर रोड पर पहुंचे, तो वहां से रेत से भरा हुआ एक ट्रक जाता हुआ दिखाई दिया। उसे रोका तो ट्रक चालक ने प्रशासन के सामने ट्रक के हाइड्रोलिक को उठाकर रेत खाली कर दी।
डंपर चालक से एसडीओपी और एसडीएम ने रेत की रॉयल्टी और वाहन के दस्तोवज मांगे, तो वह दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके चलते रेत को जब्त कर लिया और ट्रक को गिर्जौरा थाने की सुपुर्दगी में दे दिया। इस मामले में एक दिन बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया।
रेत माफियाओं को चालान काट कर दी जा रही राहत
एनजीटी का नियम है अगर इस समय कोई वाहन रेत का अवैध परिवहन करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके मालिक पर रेत चोरी का मामला और राजसात तक की कार्रवाई होती है। एक बार फिर प्रशासन रेत माफियाओं पर मेहरबान हो गया है, अगर गलती से वाहन पकड़ भी लेता है, तो सिर्फ चालान काट कर रेत माफियाओं को राहत दे रहा है।
सुमन पलिया थाना प्रभारी के छोरा ने बताया कि मौके पर जाकर देखेंगे एसडीएम के यहां से दस्तावेज आ गया है। FIR की प्रक्रिया चल रही है।