तेजस्वी यादव बोले- ‘BJP की तीन जमाई, इनकम टैक्स, ED और CBI’ ….

बिहार विधानसभा में विस्वास मत के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमला किया….
Bihar Floor Test News: बिहार विधानसभा में विश्वात मत के प्रस्ताव पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप लोगों को मंथन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बार कोई रन आउट नहीं होने वाला है और सबसे लंबी इनिंग होगी. उनका इशारा महागठबंधन की सरकार की तरफ था. 

ईडी, आईटी और सीबीआई को बताया बीजेपी का ‘जमाई’

वहीं सीबीआई की छापेमारी पर उन्होंने कहा, “जो लोग डरेगा वो लोग मरेगा और जो लोग लड़ेगा वो जीतेगा. जब बीजेपी राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन ‘जमाई’, सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है …जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं .” तेजस्वी यादव के जमाई वाले बयान पर बीजेपी ने विरोध जताया.

डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आप लोगों का डिजाइन सबको पता है. हर जगह कब्जाना है, सौहार्द और भाईचारा को बिगाड़ना है. लोकतंत्र का ढांचा बीजेपी को कुचलने नहीं देंगे, इसलिए हम लोग एक हुए हैं. नीतीश कुमार ने पूरे देश की जनता को एक उम्मीद देने का काम किया है. हम चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े. आज जब हम लोग एक हुए हैं तो आप लोगों को पीड़ा क्यों हो रही है? सीएम दिन रात काम करते हैं. हमलोग उन्हीं को बात को बताने का काम कर रहे हैं.

जंगलराज के आरोपों पर क्या बोले? 

जंगलराज के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने कहा, “हम एक चीज बीजेपी के लोगों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है इनके पास कि सरकार में रहते हैं तो मंगलराज होता है, बाहर होते हैं तो जंगलराज होता है. जंगलराज जंगलराज कहकर बिहार की आत्मा को गाली देने का काम करते हैं. सबको शिक्षा और सम्मान दिलाना क्या जंगलराज है? क्या सड़क का निर्माण कराना जंगलराज है? क्या महिलााओं को सम्मानजनक हिस्सेदारी दिलाना जंगलराज है? ये कबीर से लेकर रवीदास, नानक, गांधी, लोहिया और कर्पूरी ने ऐसे ही लोकराज की कल्पना की थी, जिसे ये लोग जंगलराज कहते हैं. हम सीखा देंगे कि कैसे नौकरियां दी जाती हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *