’18 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद करने के लिए लगा रहे झूठे आरोप’, आतिशी का BJP पर हमला

आतिशी का कहना है कि,सरकारी स्कूलों का डाटा बीजेपी की केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय से लिया है. ऐसे मेंजब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तब से 2021 तक 72 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गए है

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की 14 घंटे की रेड में खाली हाथ रहने से बीजेपी बौखलाई गई है. जहां बीजेपी ने 18 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद करने के लिए शिक्षा विभाग में मनगढ़ंत आरोप लगाकर जांच शुरू कराई है. वहीं, बीजेपी सरकारी स्कूलों में घोटाले की बात उनमें चल रहे विकास कामों को रुकवाने के लिए कर रही है. इस दौरान बीजेपी कह रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए शानदार डेस्क क्यों दिए? क्यों स्मार्ट बोर्ड ख़रीदे? क्यों अच्छे टॉयलेट बनवाए?

आतिशी बोली- CBI की 14 घंटे की रेड में क्या मिला?

वहीं, विधायक आतिशी ने आज पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की 14 घंटे की रेड को आज पूरा एक हफ्ता बीत गया है. अभी भी सीबीआई यह बताने को तैयार नहीं है कि 14 घंटे की रेड में कितने पैसे, सोने के बिस्किट, हीरे जवाहरात, बेनामी संपत्ति के कागज मिले. इस दौरान उन्होंने अभी तक ये नहीं बताया कि उपमुख्यमंत्री के घर से क्या मिला? वहीं, बीजेपी का कोई नेता कहता है कि डेढ़ लाख करोड़ का घोटाला हुआ है, जबकि डेढ़ लाख करोड़ तो दिल्ली का बजट भी नहीं है. जबकि सीबीआई की एफआईआर कहती है शायद एक करोड़ का हुआ है, लेकिन अभी ठीक से पता नहीं है. ये तथाकथित घोटाला कितने का है?

दुनियाभर में हो रही केजरीवाल सरकार की तारीफ
उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को करोड़ों रुपए के ऑफर दिए जाते हैं. उनसे कहा जाता है कि अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़कर सरकार गिरा दो. यह प्रयास अभी अलग-अलग राज्यों में भी चल रहा है. आखिरकार सीबीआई की रेड, घोटाले का आरोप, विधायकों को तोड़ने की कवायद क्यों हो रही है? यह इसलिए हो रहा है क्योंकि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी से सहन नहीं हो रहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की तारीफ देश और पूरी दुनिया में हो रही है. विधायक आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी को कहना चाहती हूं कि आप जितनी भी कोशिश कर लें, आप अरविंद केजरीवाल की सरकार का काम नहीं रोक पाएंगे.क्योंकि आखिरकार वह यह कैसे सहन कर सकते हैं कि कोई ऐसी सरकार है जो अपने बजट का 25 फीसदी सरकारी स्कूलों को देती है.
BJP शासित राज्यों में सरकारी स्कूलों का काम हो रहा एक्सपोज

इस दौरान आतिशी का कहना है कि,सरकारी स्कूलों का डाटा बीजेपी की केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय से लिया है. ऐसे मेंजब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तब से 2021 तक 72 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गए है. इनमें से बीजेपी शासित यूपी में 25 हजार, एमपी में 22 हजार, असम में 6 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हुए हैं. स्कूल ही केवल बंद नहीं हो रहे हैं, बल्कि बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी स्कूल छोड़कर छात्र निजी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं. विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी का सरकारी स्कूलों का काम एक्सपोज हो रहा है. जब अरविंद केजरीवाल से तुलना हो रही है तो बीजेपी कह रही है कि आम आदमी पार्टी ने गरीबों के बच्चों के लिए इतने अच्छे कमरे क्यों बना रही है, उन्हें टीन-टप्पड़ वाले कमरे बनाते और टूटे-फूटे बेंच देते. क्यों गरीबों के बच्चों के लिए फाइव स्टार कमरे मिल रहे हैं.

आतिशी ने बीजेपी पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे हुए दो राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा हैं, जहां पर बीजेपी की सरकार है. आतिशी ने कहा कि बीजेपी की दोनों सरकारों को खुली चुनौती देती हूं कि आप सिर्फ दस ऐसे स्कूल अपने राज्यों में दिखा दो जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों को टक्कर दे सकें. दिल्ली में कोई भी दस सरकारी स्कूलों चुन लीजिए, हम आपको वहां लेकर जाएंगे. इसके बाद आप अपनी मर्जी से अपने दोनों राज्यों में 10 स्कूल चुन लीजिए, उन्हें हम देखने के लिए आएंगे. तब आपको साफ पता चल जाएगा कि पिछले 7 साल से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बच्चों के लिए क्या किया है?

BJP चाहती है सरकारी स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा हो जाए खत्म

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी को कहना चाहती हूं कि आज पूरा देश देख रहा है कि जब गरीबों-मिडिल क्लास के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है. बिना एक पैसा खर्च की अच्छी शिक्षा मिल रही है. ऐसे में बीजेपी की पूरी कवायद है कि किसी तरह से गरीबों- मिडिल क्लास के बच्चों के लिए सरकारी स्कूल बंद हो जाएं. किसी तरह से उन्हें मिलने वाली अच्छी शिक्षा खत्म हो जाए. यह पूरा देश देख रहा है. जब जब भी जिस राज्य में चुनाव लड़ने जाएंगे इसके नतीजे खुद बीजेपी को दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *