ग्वालियर : एनसीआरबी की रिपोर्ट : 2021 में रात से ज्यादा दिन में हुए सड़क हादसे …
ग्वालियर में रात में 415, तो दिन में हुए 619 हादसे..
2021 में रात से ज्यादा दिन में हुए सड़क हादसे सबसे ज्यादा दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच …
अधिकतर सड़क हादसे रात में होते हैं, यह आम धारणा है, पर ऐसा नहीं है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के वर्ष 2021 के आंकड़े इसे गलत साबित करते हैं। इसके अनुसार ग्वालियर में रात से ज्यादा सड़क हादसे दिन में हुए हैं।
रात में 415 सड़क हादसे हुए हैं जबकि दिन में 619, कुल 1034। खास बात यह है कि दिन में होेने वाले हादसों में भी सर्वाधिक हादसे 197 दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच हुए। एनसीआरबी ने ये आंकड़े 24 घंटे को 8 टाइम स्लॉट (3-3 घंटे) में बांटकर बताए हैं।
हादसों से मौत में ग्वालियर चौथे नंबर पर
फोर्सेस ऑफ नेचर, दूसरी वजह मिलाकर कुल एक्सीडेंटल मौत देखें, तो 2021 में ग्वालियर में 302 लोगों की जान गई। जबकि 2020 में 278 ने जान गंवाई थी। वहीं भोपाल में 2021 में 709 और इंदौर में 1066 लोगों की मौत हुई। जबलपुर में यह आंकड़ा 703 रहा। हादसों से मौतों के मामले में ग्वालियर चौथे नंबर पर रहा।
ग्वालियर में 320 लोगों ने की खुदकुशी
बीते साल ग्वालियर में 320 लोगों ने खुदकुशी की है। भोपाल में 566 और इंदौर में 737 लोगों ने सुसाइड किया। पारिवारिक समस्याओं की वजह से ग्वालियर में 146, बीमारी की वजह से 45 लोगों की जान गई। भोपाल में पारिवारिक समस्या की वजह से 69 और बीमारी की वजह से 117 लोगों ने सुसाइड किया।