गोरखपुर पुलिस के लिए मुसीबत बनें 7067 बदमाश …?
चोरी, लूट और डकैती में हैं शामिल, पुलिस ने खंगाला 10 साल का रिकार्ड …
गोरखपुर सर्किल में 7,067 बदमाश पुलिस के लिए अभी सिरदर्द बने हुए हैं। यह बदमाश लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी और वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ऐसी घटनाओं में शामिल बदमाशों का गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज पुलिस ने सत्यापन कर 7067 क्रीमिनल की लिस्ट बनाई है।
अब इन बदमाशों की पल-पल की खबर उनसे संबंधित थाने की पुलिस रखेगी। यही नहीं बदमाश ने अगर अपना घर बदल भी दिया है तो वह जहां भी रह रहा है, वहां की पुलिस उसकी निगरानी में लगाई जाएगी।
इतने बदमाश हुए चिन्हित
पब्लिक और उनकी सम्पत्ति की सुरक्षा को लेकर गोरखपुर पुलिस गंभीर है। पब्लिक की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 10 साल से एक्टिव शातिर बदमाशों की लिस्ट पुलिस ने अभियान चलाकर तैयार कर लिया है। जिसमें लूट में 1728, डकैती 446, नकबजनी में 1476, चोरी में 1857 और वाहन चोरी में 1560 समेत कुल 7067 बदमाशों का पुलिस ने सत्यापन किया है।
फरार हैं 398 लुटेरे
गोरखपुर सर्किल में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 1728 बदमाशों में से 1324 का सत्यापन किया। जिसमे 153 जेल में हैं. 768 बदमाश मौजूद हैं। जबकि 398 फरार चल रहे हैं। इनमे से 5 की मौत हो चुकी है।
डकैती कर फरार चल रहे 122 बदमाश
गोरखपुर सर्किल में डकैती में शामिल कुल 446 बदमाशों में से 353 का पुलिस ने सत्यापन किया। जिसमे 33 जेल, 197 मौजूद, 122 फरार और एक बदमाश की मौत हो चुकी है। नकबजनी में 1476 बदमाशों में से 1174 का पुलिस ने सत्यापन किया। जिसमे 110 जेल, 742 मौजूद और 322 बदमाश फरार चल रहे हैं।
इसी तरह चोरी में कुल 1857 बदमाशों में से 1373 बदमाशों का सत्यापन किया गया। जिसमे 77 जेल, 1026 मौजूद, 266 फरार और 4 बदमाश की मौत हो चुकी है। वाहन चोरी में 1560 बदमाशों में 1290 का सत्यापन किया गया। जिसमे 101 जेल, 812 मौजूद, 376 फरार और एक बदमाश की मौत हो गई है।
86 हिस्ट्रीशीटर की हो चुकी है मौत
गोरखपुर सर्किल में हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान 3730 हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन किया गया। सत्यापन में पता चला कि 269 जेल, 2938 जमानत पर, 437 फरार और 86 हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी है। इनकी निगरानी के लिए संबंधित थाने की पुलिस को निर्देश दिया गया।
गोरखपुर हिस्ट्रीशीटर का आकड़ा
- गोरखपुर में 1540 हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन किया गया।
- जेल में हैं 133 हिस्ट्रीशीटर।
- जमानत पर बाहर हैं 1175 हिस्ट्रीशीटर।
- फरार चल रहे हैं 186 हिस्ट्रीशीटर।
- 46 हिस्टीशीटर की हो चुकी है मौत।
देवरिया में मर चुके 17 हिस्ट्रीशीटर
इसी तरह देवरिया में 708 हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन किया गया। इसमे 12 जेल, 558 जमानत पर, 101 एचएस फरार और 17 हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी है। कुशीनगर में 642 एचएस का सत्यापन हुआ। इसमे 51 जेल, 537 जमानत पर, 42 फरार और 12 हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। महाराजगंज में 840 हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन हुआ। इसमे 53 जेल, 668 जमानत पर, 108 फरार और 11 एचएस की मौत हो चुकी है।
अपराधियों पर लगेगा लगाम
DIG जे रविंद्र गौड़ ने बताया, ‘‘अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए हर तरह की कवायद हो रही है। शातिर बदमाशों का सत्यापन कर एक्टिव क्रीमिनल की लिस्ट तैयार कर ली गई है। वो जहां भी रहेंगे, वहां पुलिस उनकी निगरानी करेगी। उनकी हर एक्टिविटी पर पुलिस नजर रखेगी।”