सराफा की सड़क पर 428 गाडि़यां, मार्किंग में 50 कार, 20 बाहर
नगर निगम और पुलिस में तालमेल की कमी से बिगड रही पार्किंग …
ग्वालियर। बाजारों में पार्किंग का टोटा, जाम की जड़ है। अब त्योहारों का मौसम है, बाजारों में भीड़ शुरू हो रही है, इसलिए गाडि़यां सड़क घेर रही हैं। बाजारों में भीड़ के साथ सडक़ें गाडि़यों से ठसाठस होना परिपाटी बन चुका है, इससे निजात की ठोस प्लानिंग नहीं है। पार्किंग का इंतजाम नगर निगम की जिम्मेदारी है। सड़कों पर पार्किंग यातायात नहीं रोके जिम्मा पुलिस के खाते में है, लेकिन दोनों अमले फिलहाल एक्शन में नहीं है।
सराफा की सड़क पर 428 गाडि़यां, मार्किंग में 50 कार, 20 बाहर
त्योहार पर सबसे ज्यादा भीड़ लश्कर के महाराज बाडा और सराफा बाजार में होगी। दोनों ही बाजार में पार्किंग की समस्या बरकरार है। सराफा की हालत ज्यादा खस्ता है। क्योंकि सड़क के दोनों तरफ मार्किंग लाइन के अंदर पार्किंग है। लेकिन इस जगह को बाजार में रहने वाले, कारोबारी और उनके स्टाफ की गाडि़यां घेरे रहती हैं, जबकि कई बार तय हो चुका है। बाजार की पार्किंग को खरीदारी करने आने वालों की गाडि़यों के लिए खाली रखा जाएगा। इसमें स्थाई खड़ी गाड़ी हटेंगी। लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ।
यह थे हालातरविवार दोपहर को सराफा बाजार की सड़क के दोनों तरफ 428 दो पहिया वाहन पार्किंग में थे। इसके अलावा 50 कार भी मार्किंग लाइन के अंदर थीं। पार्किंग ठसाठस थी इसलिए उसके बाहर 20 कार और करीब 38 दोपहिया थे। हालात दोपहर के वक्त थे। जाहिर था शाम को वाहनों की गिनती बढ़ेगी तो सडक़ पर गाडि़यों का प्रेशर रहेगा।
राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ समय पहले शहर की यातयात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस और कारोबारियों के साथ बैठक की थी। इसमें कारोबारियों ने भी वादा किया था शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में साथ देंगे। यातायात पुलिस का कहना है उसके बाद सराफा बाजार की पार्किंग से स्थाई वाहन हटाने की मुहिम शुरू भी की थी। लेकिन कई कारोबारी इसमें साथ नहीं आए। शुल्क पार्किंग में अपने वाहन पहुंचाने की बजाए गलियों में गाडिय़ां खड़ी कर उन्हें घेरते रहे।
खाली कराई जाएगी पार्किंग
सराफा बाजार की पार्किंग में स्थाई वाहन खड़े नहीं होंगे। पार्किंग में बाजार में खरीदारी के लिए आने वालों की गाडिय़ां पार्क हों। यातयात थाना प्रभारी और कोतवाली टीआइ को इसका पालन करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
नरेश बाबू अन्नोटिया, यातायात डीएसपी