मुरैना में नाबालिक से बलात्कार …!
तीन साल की बच्ची को झाड़ी में उठाकर ले गया ….
मुरैना के बानमोर में एक तीन साल की बालिका के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बच्ची अपने मकान के बाहर शौच कर रही थी। उसी बीच आरोपी उसे उठा ले गया और झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर डाला। घटना मंगलवार देर शाम की है। बता दें, कि बानमोर कस्बे में रहने वाली एक गरीब महिला जो घर-घर जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। उसकी तीन साल की बच्ची घर के बाहर शौच कर रही थी। बालिका की मां घर के अन्दर चली गई। करीब 20 मिनट बाद वह जब बाहर निकली तो उसने देखा कि उसकी बच्ची नहीं है। बालिका की मां ने उसे इधर-उधर खोजने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। थोड़ी दूर बाद झाड़ियों में उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। महिला झाड़ियों के पास पहुंची तो देखा कि एक युवक उसकी बच्ची के साथ बलात्कार कर रहा है। महिला को देखकर वह वहां से भाग खड़ा हुआ। उसकी बच्ची लहू-लुहान हालत में जमीन पर पड़ी रो रही थी। महिला ने उसे ललकारा व उसका पीछा किया लेकिन तब तक वह वहां से भाग चुका था। महिला ने बताया कि आरोपी के हाथ पर गिर्राज लिखा हुआ था। उसके बाद पुलिस आरोपी गिर्राज की तलाश में लग गई है।