अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर : बिना लेआउट पास कराई जा रही थी जमीन, अधिकारी बोले- कार्रवाई रहेगी जारी
अमरोहा में 10 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर:बिना लेआउट पास कराई जा रही थी जमीन, अधिकारी बोले- कार्रवाई रहेगी जारी
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आज शहर में अवैध निर्माण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत कार्यालय प्रभागीय सम्भागीय वनाधिकारी, अमरोहा के समीप मौहम्मदपुर जटी गाटा सं0 284, 286 के भू-स्वामीयों द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के अवैध तरीके के अवैध कालोनी को बसाने के उद्देश्य से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिस पर अवैध प्लाटिंग निर्माण को ध्वस्तीकरण किया गया है।
अवैध प्लाटिंग पर भी जल्द चलेगा बुलडोजर
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान नायाब तहसीलदार, अवर अभियन्ता रहे। साथ ही उपजिलाधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। मानचित्र स्वीकृति के पश्चात् ही किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य होने दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि अभी कई जगह अवैध पाल्टिंग की सूचना मिली है। जिस पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।