ओवरलाेड वाहनों से सड़कें हाे रहीं जर्जर
:नगर की सड़कों से बेखौफ निकल रहे रेत से ओवरलोड वाहन, कार्रवाई नहीं
रेत से ओवरलोड वाहन मेहगांव नगर की सड़कों और स्टेट हाइवे पर बेखौफ दौड़ रहे हैं। इन वाहनों में सबसे अधिक ट्रक और डंपर हैं। स्थिति यह है कि सड़काें पर दौड़ रहे वाहनों के चालकों को अब किसी का कोई खौफ नहीं रहा, पहले यह लोग रात के अंधेरे में चोरी छिपे स्टेट हाइवे और नगर के अंदर से निकल जाते हैं। लेकिन अब तो आलम यह है कि दिन के उजाले में भीड़ भाड़ भरे इलाके से लाइन लगाकर गुजरते हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। रेत से भरे ओवरलोड वाहनों पर माइनिंग और पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
गौरतलब है कि नगर की सड़कों सहित स्टेट हाइवे पर रेत से भरे वाहन काफी तेज गति से चलते हैं। ऐसे में सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को दुर्घटना होने का डर लगा रहता है।