मालनपुर : फैक्ट्रियों का कचरा सड़क किनारे डाला जा रहा, नाले में छोड़ रहे केमिकल वाला पानी
कम्युनिस्ट पाटी ने ध्यानाकर्षित कराया:फैक्ट्रियों का कचरा सड़क किनारे डाला जा रहा, नाले में छोड़ रहे केमिकल वाला पानी
द्योगिक क्षेत्र में कई इकाइयों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण को लेकर निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। एक ओर सड़क किनारे कचरा फेंका जा रहा है तो दूसरी ओर केमिकल युक्त पानी नाले में छोड़ा जा रहा है। इससे पशुओं और मानव स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो गया है। इस समस्या की ओर कई बार संबंधित अधिकारियों का ध्यानाकर्षित कराए जाने के बाद भी समाधान कराए जाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। यहां बता दें मालनपुर फैक्ट्रियों से निकला केमिकल युक्त पानी नाले के माध्यम से नदी में पहुंच रहा है।
गोहद नगर में यही पानी फिल्टर प्लांट होकर आबादी के लिए सप्लाई किया जा रहा है। इससे लोगों में विभिन्न बीमारियां पनप रही हैं। इस बात को चिकित्सा विशेषज्ञ तक कह चुके हैं। दूसरी ओर क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के आसपास ही कचरा फेंके जाने से आवारा पशु इसमें मुहं मारते रहते हैं इससे उनमें बीमारियां फैलने की आशंका बन गई है। इस प्रकार की समस्याएं लंबे अर्से से बनी हुई हैं लेकिन अब तक इनके समाधान के लिए प्रभावी पहल नहीं की गई है।
वार्ड पार्षदों ने सीएमओ को बताई समस्या
मालनपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद शब्बीर खान और वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद अनिल शर्मा का कहना है कि एक ओर स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री बद्री विशाल चिप्स और मशरूम फैक्ट्री से निकला कचरा निकट ही फेंका जा रहा है। भूखे प्यासे आवारा पशु केमिकल युक्त कचरे को खाते दिखाई दे रहे हैं। कंपनियों के आसपास चारों तरफ खतरों के ढेर दिखाई दे रहे हैं। इस समस्या का जल्दी से जल्दी गौर किया जाए और आवश्यक कदम उठाए जाएं जिससे मानव के साथ- साथ पशुओं पर पड़ रहे दुष्प्रभावों पर अंकुल लग सके।
कम्युनिस्ट पाटी ने ध्यानाकर्षित कराया
सप्ताह भर पहले कम्युनिस्ट पार्टी के जिला समिति सदस्य हरगोविंद जाटव द्वारा नगर परिषद सीएमओ से कहा गया कि औद्योगिक क्षेत्र की कई इकाइयों से न केवल कचरा बाहर फेंका जा रहा है बल्कि दूषित पानी फैक्ट्री से बाहर छोड़ा जा रहा है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिए जाने से गंदगी बहुत बढ़ गई है। इस वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। मच्छरों की वजह से जनता के लोग चैन से नहीं रह पा रहे हैं मच्छरों के काटने की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। अत: विभिन्न वार्डों में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव कराया जाए।
जल्दी ही हाेगी प्रभावी कार्रवाई
“औद्योगिक क्षेत्र में जिन इकाइयों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही साफ- सफाई के लिए निकाय के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।”
-मनोज शर्मा, सीएमओ, नगर परिषद, मालनपुर