बैरियर निर्माण कार्य को सदस्यों ने दी मंजूरी …!
11 साल में 50 लाख से अधिक खर्च, अब फिर से 7.58 लाख में बनेगा लश्कर रोड पर बैरियर
शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा एक बार फिर से लश्कर रोड (जैन कीर्ति स्तंभ के पास) हैवी बैरियर का निर्माण कराया जाएगा। पीआईसी (प्रेसिडेंट इन काउंसिल) की बैठक में बैरियर निर्माण कार्य को सदस्यों ने मंजूरी दे दी है। लेकिन खास बात है कि पिछले 11 साल में नपा की ओर से बैरियर निर्माण और मेंटेनेंस पर 50 लाख से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। गौरतलब है कि नेशनल हाइवे 719 से सीधे शहर के अंदर आने वाले वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा लगभग11 साल पहले करीब 3 लाख की लागत से लोहे के गाटर लगाकर बैरियर तैयार कराया गया था।
लेकिन नपा की यह पहल सिर्फ सात- आठ माह तक ही चली, एक अज्ञात वाहन चालक ने रात के अंधेरे में बैरियर को टक्कर मारकर तोड़ दिया। जिसके बाद से यह क्रम ऐसा शुरू किया कि जब-जब नगर पालिका ने टूटे हुए बैरियर का निर्माण कराया, तब-तब रात के अंधेरे में वाहन चालकों ने बैरियर को तोड़ दिया।
7.58 लाख में फिर बनेगा नया बैरियर
- जैन कीर्ति स्तंभ के पास बने बैरियर के एक हिस्से को पांच से छह माह पहले अज्ञात वाहन चालकों ने तोड़ दिया था। वहीं दूसरे हिस्से को एक माह पहले तोड़ दिया गया था। जिसके कारण रात के समय नेशनल हाईवे 719 की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए 19 सितंबर को आयोजित हुई नगर पालिका की पीआईसी की बैठक में फिर से 7.58 लाख की लागत से नवीन बैरियर बनाने का निर्माण लिया गया।
- 50 लाख से अधिक खर्च हो चुके हैं बैरियर के ऊपर: नगर पालिका उपाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह भदौरिया का कहना है कि बैरियर को वर्ष 2013, 2014,2015 और 2016 में भी अज्ञात वाहन चालकों के द्वारा तोड़ा गया था, अभी तक नगर पालिका द्वारा बैरियर के नवीन निर्माण और मेंटेनेंस पर 50 लाख से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है।