ग्वालियर :साइंस कॉलेज का ही जमीन पर निकला अतिक्रमण …!

जमीन की मांग:साइंस कॉलेज का ही जमीन पर निकला अतिक्रमण, अब और मांगी, पिछले साल कॉलेज के सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी
  • कॉलेज में छात्रों को नई सुविधाएं जुटाने के लिए और जमीन चाहिए

साइंस कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थी लंबे समय से कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण होने की बात कहकर सीमांकन की मांग कर रहे थे, सीमांकन हुआ तो पता चला कि 23 बीघा 15 बिस्वा सरकारी जमीन पर साइंस कॉलेज का निर्माण हैं। इसके बाद अब साइंस कॉलेज प्रबंधन ने आयुक्त उच्च शिक्षा और कलेक्टर को पत्र लिखकर कॉलेज की विस्तारित योजनाओं के लिए और जमीन की मांग की है। उल्लेखनीय है कि साइंस कॉलेज के मैदान के पीछे कॉलोनी शुरू होती है, कॉलेज प्रबंधन को आशंका थी कि कुछ जमीन कॉलेज की है जिस पर अतिक्रमण किया गया है, इसको लेकर छात्रों ने भी कई बार प्रशासन से शिकायत की थी।

पिछले साल कॉलेज के सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके बाद पता चला कि जिस जमीन को साइंस कॉलेज अपनी मान रहा था वह जमीन सरकारी है, इस पर कुछ प्राइवेट लोगों ने अतिक्रमण किया है और कुछ जमीन पर साइंस कॉलेज ने निर्माण कार्य कराया है, यह बात सामने आने के बाद अब साइंस कॉलेज प्रबंधन ने छात्रहित में जमीन आवंटित करने के लिए आयुक्त और कलेक्टर को पत्र लिखा है। प्राचार्य साइंस काॅलेज बीपीएस जादौन ने आयुक्त उच्च शिक्षा को पत्र लिखा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने दर्शाया है कि कॉलेज को आवंटित 74 बीघा 8 बिस्वा जमीन के अतिरिक्त इससे लगी 23 बीघा 15 बिस्वा शासकीय जमीन पर कॉलेज काबिज है, पिछले 61 वर्ष में कॉलेज का विकास हुआ है। छात्र संख्या एवं विभिन्न योजनाओं में भवन निर्माण किया गया है, इसके अलावा अन्य भवन भी प्रस्तावित हैं इसलिए कॉलेज को और जमीन आवंटित की जाए ताकि कॉलेज की बाउंड्रवॉल निर्मित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *