नाले की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए पक्के आवास
भिण्ड. शहर के बीचों बीच प्रमुख नाले की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर 50 से ज्यादा पक्के भवन बना लिए गए हैं। इन्हें तोड़ने में प्रशासन को पसीने छूट रहे हैं। ज्यादतर भवन नपा के सफाईकर्मियों के हैं।
नाले पर स्थाई अतिक्रमण हो जाने से नाले की ठीक से सफाई नहीं हो पाती है। बरसात के दिनों में कई निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित होती आ रही है। अतिक्रणकारियों ने न सिर्फ किनारे की सरकारी जमीन पर पक्के आवास ही नहीं बनाए हैं, बल्कि आवागमन के लिए नाले को अपने-अपने दरवाजों पर पाट भी लिया गया है। इससे मुक्तिधाम तक वायपास से आने वाला मार्ग बंद हो गया है। आगे नाले किनारे के मार्ग पर पक्के आवास बन जाने से उक्त रास्ता वहीं पर बंद हो गया है। लोगों को बायपास तक जाने के लिए एक से डेढ़ किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है।