सिसोदिया का बड़ा दावा- CBI हेडक्वार्टर में AAP छोड़ने को कहा गया, दिया CM पद का ऑफर
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सीबीआई कार्यालय के अंदर उनसे आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के लिए कहा गया. ऐसा नहीं करने पर उन पर केस चलते रहेंगे.
दिल्ली के शराब घोटाले में आज यानी 17 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने 9 घंटे तक पूछताछ की है. पूछताछ के बाद सिसोदिया ने कहा कि सारा केस फर्जी है. बीजेपी वाले कहते है घोटाला हुआ है लेकिन कोई घोटाला नहीं हुआ है. 9 घंटे तक पूछताछ के लिए मुझे बुलाया गया. आज मैंने सीबीआई हेडक्वार्टर जाकर देखा कि घोटाला तो कोई है ही नहीं. सब मामला फर्जी है. उन्होंने ये भी कहा कि मुझ पर आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने का दबाव बनाया गया. मुझसे कहा गया कि आप छोड़ दो नहीं तो ये केस ऐसे ही चलते रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि फिर कहा गया कि सत्येंद्र जैन पर कौन से केस हैं, उन पर कौन से सच्चे केस हैं. जब वो 6 महीने जेल में रह सकते हैं तो आप भी रह सकते हैं. मैंने कहा कि बीजेपी बहुत गंदी पार्टी है, मैं वहां कैसे जा सकता हूं तो कहा कि फिर आप पर केस चलते रहेंगे. वो आपको सीएम भी बनाएंगे. सिसोदिया ने कहा कि मैं तो शिक्षा के लिए आया हूं.
सिसोदिया पर BJP का पलटवार
सिसोदिया के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि क्या आपने कभी किसी भ्रष्ट व्यक्ति को पूछताछ के बाद बाहर आकर स्वीकारते हुए देखा है कि वह भ्रष्ट है और इसके लिए उसने माफी मांगी हो? यह ‘ऑपरेशन असहयोग’ है. हम नहीं जानते कि प्रश्न क्या थे, लेकिन सामान्य ज्ञान के अनुसार, उनसे पूछा गया होगा कि उन्होंने आबकारी नीति वापस क्यों ली?
हम भगत सिंह के अनुयायी हैं: सिसोदिया
पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर जाने से पहले सिसोदिया आप के कार्यालय और महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए. उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकत्रित हो गए. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एजेंसी ने सिसोदिया के परिसरों पर छापेमारी की और गाजियाबाद के एक बैंक में उनके लॉकर की तलाशी भी ली. सीबीआई कार्यालय के लिए निकलने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया. उनकी पत्नी ने उन्हें तिलक भी लगाया. उन्होंने कहा कि हम भगत सिंह के अनुयायी हैं, हमें जेल जाने से डर नहीं लगता. अगर मैं जेल जाता हूं तो दुख न मनाएं, इसके लिए गर्व महसूस करें.
विजय नायर और अभिषेक को लेकर हुई पूछताछ
सिसोदिया सोमवार सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे थे. उनसे 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई. बीच मे उन्हें आधे घंटे का लंच ब्रेक दिया गया. पहले सिसोदिया के घर पर जो बयान दर्ज हुए थे उसकी कॉपी उन्हें दिखाई गई. इसके बाद विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली के बारे में उनसे पूछताछ हुई. दोनों को इस मामले में हाल में गिरफ्तार किया गया है. विजय नायर और अभिषेक आबकारी की नई नीति बनाने वाली बैठक में हमेशा शामिल होते थे. इस बात की जानकारी मनीष सिसोदिया को होती थी लिहाजा इनके रिश्तों को लेकर पूछताछ हुई.
नई आबकारी नीति से सरकारी खजाने को अरबों का नुकसान?
इस आबकारी मामले में सीबीआई की FIR में सिसोदिया आरोपी नंबर 1 हैं. जांच एजेंसी ने सिसोदिया समेत अन्य 15 आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश) और 477A (खातों में हेराफेरी) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया था. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू की. आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित उल्लंघन कर शराब कारोबारियों को फायदा और सरकारी खजाने को अरबों का नुकसान पहुंचाया गया.