आम्रपाली फ्लैट खरीदारों को पजेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करें, लेट किया तो अधिकारी जेल जाएंगे- SC
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को आदेश जारी किया कि वह आम्रपाली फ्लैट खरीदारों के पक्ष में फ्लैट का रजिस्ट्रेशन शुरू करे. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों अथॉरिटी को चेतावनी दी कि अगर होम बायर्स को फ्लैट का कब्जा देने की इस प्रक्रिया में उनके अधिकारियों ने थोड़ी सी भी देरी की तो उन्हें जेल भेजा जाएगा.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने SC को बताया कि उन्होंने आम्रपाली के होम बायर्स के मामले में एक स्पेशल सेल गठित किया है. उसमें अधिकारियों की नियुक्ति केवल इसी काम को करने के लिए की गई है. कोर्ट के आदेशों का जल्द पालन होगा.