ग्वालियर : 240 करोड़ की वसूली की कवायद …!
कर वसूली के लिए संग्राहक रोज 25 घरों पर देगा दस्तक
संपत्ति कर की 240 करोड़ की वसूली का टारगेट पूरा करने के लिए अब प्रत्येक कर संग्राहक अपने वार्ड में सुबह 9 बजे पहुंच जाएगा। दिनभर में वह 25 घरों पर दस्तक देकर उनसे संपत्ति कर जमा कराएगा। इसके साथ ही संपत्ति कर रजिस्टर में जो संपत्तियां अभी तक दर्ज नहीं है, उनकी आईडी बनाने के लिए कॉलोनी-मोहल्लों में कैंप लगाए जाएंगे।
उक्त निर्देश बुधवार को आयोजित बैठक में अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला और उपायुक्त संपत्ति कर एपीएस भदौरिया ने दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े बकायादारों की सूची तैयार करें, जिन्हें बिल भेजे जा चुके हैं। ऐसे बकायादारों से संबंधित क्षेत्र के सहायक संपत्ति कर अधिकारी और उपायुक्त चर्चा करेंगे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि 12 नवंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा बकायादारों को सूचना दी जाए ताकि वे इसमें शामिल होकर संपत्ति कर की छूट का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के जरिए होने वाली वसूली के लिए निगमायुक्त किशोर कन्याल ने 20 करोड़ रुपए का लक्ष्य रहा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिक से अधिक संपत्ति स्वामियों को सूचना दी जाए।