भिंड में 11 साल के बच्चे की हत्या ..!
घर के सामने खेलते समय हुआ था गायब, बोरी के अंदर शव मिला …
भिंड के चंदनपुरा में 11 साल के बच्चे का शव बोरी के अंदर मिला। बच्चा मंगलवार की सुबह घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। परिजन ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्यारोपी बालक की हत्या कर शव को खाली प्लॉट में बोरी के अंदर बंद करके फेंक गए।
भिंड के अटेर के सपाड़ में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा का परिवार चंद्रपुरा में रहता है। वीरेंद्र शर्मा आर्मी में पदस्थ है, इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए हैं। मंगलवार की सुबह वीरेंद्र का 11 साल का बेटा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह अचानक गायब हो गया। इसके बाद परिवार वालों ने आसपास तलाश की। जब आर्यन कि कहीं जानकारी नहीं लगी, तो देहात थाना पुलिस में सूचना दी गई है।