प्रतिभाशाली निर्धन गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब अग्रित पत्रिका करेगा मदद। धनाभाव और संसाधनों की कमी से नहीं होगा किसी छात्र के भविष्य से खिलवाड़। आप और हम मिलकर करेंगे प्रतिभाशाली निर्धन छात्रों के भविष्य निर्माण में मदद। अग्रित पत्रिका के साथ मिलकर आप भी व्यक्ति निर्माण के साथ देश के विकास में करें सहयोग। आपके सहयोग से ही हमारी मुहिम को मिलेगा बल। हमारी यह मुहिम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बिना किसी भाषा की बाध्यता के सभी के लिए एक समान रूप से चलेगी।
अग्रित पत्रिका साप्ताहिक समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल पिछले दो वर्षों से शिक्षा से संबंधित समाचारों के क्षेत्र में अग्रणी अखबार के रूप में कार्य कर रहा है। अन्य अखबारों से अलग हमारा उद्देश्य शिक्षा को हर तबके के छात्र तक पहुंचाना है, खासकर प्रतियोगी परीक्षा की शिक्षा को जिसपर कुछ कोचिंग संचालकों ने एकाधिकार स्थापित कर उसको गरीबों की पहुंच से दूर कर दिया है।
अग्रित पत्रिका का मुख्य लक्ष्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ऐसे छात्रों को शिक्षा मुहैया कराना है जो धनाभाव और संसाधनों की कमी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित रह जाते हैं और प्रतिभाशाली होते हुए भी आगे नहीं बढ़ पाते। कहीं ना कहीं धनाभाव में संसाधनों की कमी उनके सपनों के आढ़े आ जाती है और वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर पाते जिसके चलते वह हीनभावना से भी ग्रसित हो जाते हैं। किसी भी प्रकार की छोटी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षा हो, सभी के लिए हम छात्रों को तैयार करेंगे और उन तक शिक्षा पहुंचाएंगे।
सर्वविदित है कि कोई भी छात्र हो उसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उसके लिए उन्हें छोटे छोटे ट्यूशन से लेकर बड़ी बड़ी कोचिंग तक के दरवाजे खटखटाने पड़ते हैं, बाहर रहकर पढ़ाई करने पड़ती है। ऐसे में निर्धन गरीब छात्र धनाभाव में अपने सपनों से समझौता कर लेते हैं और जिस मुकाम के काबिल वह हैं वहां तक नहीं पहुंच पाते।
अग्रित पत्रिका ने ऐसे छात्रों के दर्द को समझा है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए, उनको उनके असली मुकाम, उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए विशेष शिक्षा योजना तैयार की है। जिसमें अपने अखबार और वेब पोर्टल के जरिये ऐसे निर्धन जरूरतमंद छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जायेगी जो अर्थिक तंगी के चलते लक्ष्य से पीछे छूट जाते हैं, उनकी प्रतिभा का दमन हो जाता है। इसके चलते कहीं ना कहीं समाज और देश भी पिछड़ रहा है। तो जरूरत है हमको आपके सहयोग की ताकि ऐसे छात्रों को एक उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा सके जिसमें आर्थिक तंगी छात्रों की प्रगति में बाधक ना बने।
आओ मिलकर हम शिक्षा की एक नई अलख जगाएं और सभी प्रतिभाशाली छात्रों को उनके सपनों को साकार करने में सहयोग करें।