सैंडविच लाने में देरी हुई, तो वेटर की गोली मारकर कर दी हत्या

पेरिस। फ्रांस में एक वेटर की महज इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि उसे सैंडविच लाने में देरी हो रही थी। पेरिस के बाहरी इलाके नोइसी-ले-ग्रांड में वेटर के कंधे में गोली मारे जाने के बाद उसके सहयोगी ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। उस 28 साल के वेटर को बचाने की कोशिश नाकाम हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सैंडविच लाने में देरी होने से बंदूकधारी नाराज हो गया था और उसने अपना आपा खो दिया। वेटर को गोली मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, शुक्रवार रात को हुई इस घटना के बाद अभी तक हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

इस घटना के बाद आस-पास मौजूद स्थानीय निवासी सकते में आ गए थे। वे घायल वेटर की मदद के लिए पिज्जा एंड सैंडविच शॉप के बाहर जमा होने लगे थे। एक व्यक्ति ने आश्चर्य जताते हुए कहा- एक सैंडविच के लिए उसकी गोली मारकर हत्या

वहीं, 29 वर्षीय एक महिला ने कहा कि यह दुखद घटना है। यह एक शांत रेस्टोरेंट है, जहां कोई समस्या नहीं होती है। यह रेस्टोरेंट कुछ ही महीने पहले खुला था। हालांकि, कई लोगों ने बताया कि इस इलाके में अपराध ज्यादा ही होते हैं, खासतौर पर ड्रग से संबंधित और सार्वजनिक रूप से शराब पीने की घटनाएं ज्यादा ही होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *