ताजमहल पर अव्यवस्थाओं ने किया परेशान …! 500 रुपए में वीआईपी एंट्री का ठेका, जाम से कराहते रहे लोग
दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला हो गया है। शनिवार को वीकेंड पर ताजमहल पर भारी भीड़ के बीच सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान लपको ने टिकट और एंट्री के नाम पर जमकर वसूली की। दिन भर ताजगंज क्षेत्र में जाम के हालात बने रहे।
दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल पर वीकेंड के मौके पर सुबह से ही पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। ऑनलाइन टिकट में हमेशा की तरह सर्वर डाउन और नेटवर्क प्राब्लम रही तो वहीं टिकट विंडो पर टिकट के लिए लंबी लाइन लगी रही। शायद ही कोई ऐसा बचा हो जिसने भीड़ का फायदा ठगी कर न उठाया हो। पश्चिमी गेट टिकट विंडो के बाहर तीन लोगों को 500 रुपए में वीआईपी एंट्री कराने का ठेका लेते लपका कैमरे में कैद हुआ है। बागपत से आई पर्यटक मेहनाज ने बताया की ताजमहल पर लाइन लगी थी और हम चार लोग को अंदर एंट्री करवाने के लिए 8 सौ रुपए देने पड़े। यह बात सही रही की दस मिनट के अंदर हम पहुंच गए।
फौजी का हंगामा
स्थानीय सूत्रों शनिवार शाम ताजमहल का विंडो से टिकट लेकर एक फौजी आया और लाइन में लग गया। काफी देर इंतजार कर जब वो प्रवेश तक पहुंचा तो समय निकलने के वजह से गेट बंद हो गया। इसके बाद फौजी ने कर्मचारियों को काफी खरी खोटी सुनाई। हालांकि उसे ताजमहल देखे बिना ही वापस लौटना पड़ा।
फोटोग्राफरों की पौ बारह
पुरातत्व विभाग ने कुछ माह पूर्व लाइसेंसी फोटोग्राफरों को ताजमहल के बाहर पर्यटकों से तय करने के बाद उनके साथ ही प्रवेश देने का नियम बनाया था पर कुछ ही समय बाद यह नियम खत्म हो गया। अब फोटोग्राफर दोबारा ताजमहल के अंदर घंटों पर्यटकों को रोक कर फोटो खिंचाने के लिए परेशान कर रहे हैं। मूल्य निर्धारित न होने के कारण पर्यटकों से 1 फोटो के 150 से 200 रुपए तक वसूले जा रहे हैं जबकि प्रचलित फोटो का प्रिंट बाहर लैब में मात्र 10 रुपए में तैयार होता है।
ठेल पर बिकते दिखे अमरूद
अव्यवस्थाओं का आलम यह है की ताजमहल पूर्वी गेट पर प्रतिबंधित क्षेत्र ठेल पर अमरूद बिकते दिखाई दिए हैं और वहीं करोड़ों की लागत से बने फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा हो गया है। पर्यटक मुख्य सड़क पर चलते हैं। इस कारण पूर्वी गेट से पश्चिमी गेट के रास्ते पर लगातार जाम लगा रहता है।