जोशीमठ में 849 घरों में दरारें आईं …?
जोशीमठ में 849 घरों में दरारें आईं:CM धामी ने अमित शाह से मुलाकात की; बोले- अगले 3-4 महीने में चारधाम यात्रा शुरू होगी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। धामी ने गृहमंत्री को जोशीमठ के मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी है। यह मीटिंग गृह मंत्रालय में करीब आधे घंटे तक चली। शाह से मुलाकात के बाद धामी ने कहा कि अगले 3 से 4 महीने में चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि चार धामों में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम शामिल हैं।
जोशीमठ में 849 इमारतों में दरारें आ गई हैं। अब तक 250 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। 615 कमरे का अस्थाई राहत शिविर बनाया गया है, जहां पीड़ित लोगों को रखा गया है।
धामी बोले- कुछ लोग उत्तराखंड के बारे में अफवाह फैला रहे
CM धामी ने कहा कि जोशीमठ में 65 से 70% लोग सामान्य रूप से अपना काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग यहां के बारे में अफवाह फैला रहे हैं। ऐसी अफवाहें देश के लिए भी अच्छी नहीं हैं। अभी भी उत्तराखंड में पर्यटन स्थल औली है, जहां लोग लगातार घूमने आ रहे हैं।
अमित शाह ने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया
धामी ने गृहमंत्री को जोशीमठ की स्थिति और लोगों के बचाव के लिए किए जा रहे कामों के बारे में जानकारी दी। जोशीमठ के पीड़ितों के लिए नए स्थान देखे जा रहे हैं, उसको लेकर भी चर्चा की गई है। CM धामी ने कहा कि गृहमंत्री ने आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है। धामी से पूछा गया कि क्या अमित शाह को जोशीमठ को लेकर कोई रिपोर्ट सौंपी गई है तो CM ने कहा कि जब फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी, तब केंद्र को दी जाएगी।