भिण्ड – CM हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही …!

जिले के आठ अफसरों पर भिंड कलेक्टर ने लिया एक्शन, वेतन काटा …

भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 8 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया। भिंड कलेक्टर ने इन अधिकारियों का सात-सात दिन का वेतन काटे जाने की कार्रवाई की है।

सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लेटलतीफी बरतने वाले जिन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए सात-सात दिवस के वेतन काटने और रोकने के निर्देश दिए गए है उनमें सीएमओ रौन संतोष शिवहरे, सीएमओ आलमपुर अमजद गनी, प्रबंधक एमपीईबी भिण्ड शहरी नीतीश कुमार, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण मनोज कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी उमरी वीरेन्द्र कुमार धुर्वे, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी लहार डॉ शैलेन्द्र पाण्डेय, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी मेहगांव डॉ मनीष शर्मा एवं समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी नगर पालिका भिण्ड योगेन्द्र सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *