भिंड देहात पुलिस ने पकड़ा 302 का आरोपी
*देहात पुलिस ने पकड़ा 302 का आरोप
*संयोग देखिये आज के दिन ही अपनी पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी आज के दिन ही चढ़ा देहात पुलिस के हत्थे*
भिण्ड । कुदरत को जो करना होता है वही होता है, जी हाँ घटना ही कुछ ऐसी थी विगत 15 सितम्बर 2018 को एक खेत में लाश गढ़ी होने की सूचना देहात पुलिस को मिलती है पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को लेकर शिनाख्त करती है, कुछ ही घण्टों में यह शव सविता पत्नी गोलू उर्फ अविनाश यादव निवासी सिरसागंज की होती है, पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ करती है।
देहात थाना प्रभारी सीपीएस चौहान से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सविता पत्नी गोलू उर्फ अविनाश यादव निवासी सिरसा गंज का शव कुरथरा रोड़ पर रामप्रकाश के खेत में विगत ठीक एक साल पहले 15 सितम्बर को एक लाश गढ़ी मिलती है, पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ करती है, विवेचना में आरोपी पति ही हत्यारा निकलता है, उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश देहात पुलिस प्रारम्भ कर थी, कई बार सिरसागंज व नाते-दारों के यहाँ दबितश दी जाती है, लेकिन हत्यारा समय-समय पर अपना निवास स्थान बदलता रहता था, लेकिन आज उसका भिण्ड आना हुआ इसकी सूचना देहात थाना प्रभारी सीपीएस चौहान को मोबाइल पर मिलती है, तभी उन्होंने दल-बल के साथ आरोपी की इन्द्रागाँधी चौराहे से धर दबोचा। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। संयोग देखिय आज के दिन ही अपनी पत्नी की हत्या करता है और आज ही पुलिस की गिरफ्त में आता है।