डीएम के आदेशों की स्कूल उड़ा रहे धज्जियां, आरटीई में नहीं ले रहे दाखिला
-बैठक में सख्त निर्देश के बाद भी द मिलेनियम, लोटस वैली, डीपीएस ग्रेटर नोएडा में चयनित विद्यार्थी लगा रहे चक्कर
ग्रेटर नोएडा। जिले के निजी स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। सप्ताह भर पहले प्रशासन की नौ स्कूलों के साथ ली बैठक में सख्त निर्देश के बाद भी कई स्कूल निशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) में चयनित विद्यार्थियों का दाखिला न लेकर उन्हें चक्कर काटने पर मजबूर कर रहे हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में इन स्कूलों में चयनित विद्यार्थियों के अभिभावक बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में दाखिले की गुहार लेकर पहुंचे।
बेसिक शिक्षा विभाग की जारी की गई आरटीई की पहली लिस्ट में दाखिला न लेने वाले नौ स्कूलों के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैठक के लिए बुलाया था। बैठक में समर विले स्कूल नोएडा, दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, मानव रचना स्कूल नोएडा, लोटस वैली स्कूल, राघव ग्लोबल स्कूल नोएडा, बाल भारतीय स्कूल नोएडा, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्कूल, द मिलेनियम स्कूल के प्रतिनिधियों ने तो आने की जहमत भी नहीं उठाई। वहीं जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम वित्त की अध्यक्षता में बैठक में इन आठों स्कूलों को दाखिला न लेने पर मान्यता रद करने तक की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी अधिकतर स्कूलों की आंखें नहीं खुली हैं।
मंगलवार को सूरजपुर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय में बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों में से अधिकांश द मिलेनियम स्कूल सेक्टर-41 नोएडा, दिल्ली पब्लिक स्कूल गामा-2 ग्रेटर नोएडा, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क-5, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, प्रोमोथियस स्कूल सेक्टर-131 नोएडा, बाल भारती स्कूल नोएडा के खिलाफ गुहार लेकर पहुंचे। बेसिक शिक्षा अधिकारी एश्वर्या लक्ष्मी से इन स्कूलों की शिकायत की
—————————
अभिभावक बोले::::
द मिलेनियम स्कूल नोएडा में बच्चे का आरटीई के अंतर्गत चयन हुआ था। डीएम के सख्त संदेश के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने मना कर दिया है कि उनके यहां सभी दाखिले हो चुके हैं। अब आरटीई में दाखिला नहीं लिया जाएगा।
रवि शंकर कुशवाहा, अभिभावक
—
आरटीई की पहली लिस्ट में बच्चे का लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में चयन होने के बाद भी दाखिले के लिन डेढ़ माह से अधिक समय हो गया है। स्कूल वाले बहाने बनाकर कहते हैं कि कागज जमा कर दो अगर दाखिला लेना होगा तो कॉल कर देंगे।
बागेश कुमार झा, अभिभावक
—
डीपीएस ग्रेटर नोएडा में बेटी का आरटीई के अंतर्गत दाखिले के लिए चयन हुआ है। कई बार चक्कर काटने के बावजूद दाखिला नहीं लिया गया। हम विभाग और स्कूल के रवैये से परेशान हैं, अब प्रशासन ही दाखिला कराए।
अंकित कुमार, अभिभावक